Karan Deol-Drisha Marriage: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपनी लाइफ की हर अपडेट फैन्स के साथ साझा करते हैं। अभिनेता अपने चाहने वालों पर खूब प्यार लुटाते हैं। धर्मेंद्र अपने पोते करण देओल की शादी के लिए पुरे तैयार होकर बारात में नजर आये। उन्होने बारात में जमकर डांस किया। हाल ही में उनका बेटे सनी देओल के साथ डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ जो कि करण की शादी के फंक्शन का था। अभी हाल ही में आये एक विडियो में धर्मेंद्र अपने डैशिंग अंदाज में नजर आ रहे हैं जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर छाया देओल परिवार
इन दिनों देओल परिवार सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। करण देओल की शादी के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं। आज अभिनेता की बारात गुरुद्वारे पहुंची। शादी पूरी तरह से पंजाबी रीति-रिवाजों से की जा रही है।
सनी देओल, बॉबी देओल, अभय देओल, धर्मेंद्र के साथ-साथ पूरा देओल परिवार शादी को लेकर काफी खुश नजर आ रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक डांस का वीडियो धूम मचा रहा है जिसमें धर्मेंद्र सहित सनी देओल और बॉबी देओल डांस करते नजर आ रहे हैं।
धर्मेंद्र का डांस हो रहा वायरल
इस वीडियो में सनी देओल आगे आकर पिता धर्मेंद्र और भाई बॉबी के साथ बारात में डांस करते हैं और अपने बेटे की शादी में शरीक होते हैं. उनके नृत्य के बाद बारात गुरुद्वारा जाती है। धर्मेंद्र का ये अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है। इस वीडियो पर फैन्स खूब प्यार लुटा रहे हैं और साथ ही देओल परिवार की खूब तारीफ कर रहे हैं। वीडियो में जहां धर्मेंद्र सूट पहने नजर आ रहे हैं, वहीं सनी देओल और बॉबी शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं।