नई दिल्ली: कर्नाटक की कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार गिरने की कगार पर है। अब तक 13 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं। इस्तीफा देने वालों में 10 विधायक कांग्रेस और 3 जनता दल सेक्यूलर के हैं। हालांकि, अब तक किसी भी विधायक का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है।
बता दें कि अगर इन विधायकों को सरकार मनाने में नाकामयाब रही तो, कर्नाटक में भी बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब हो जाएगी। इस सियासी घमासान के बीच केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा तो बीजेपी की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री का नाम भी साफ कर चुके हैं।
सदानंद गौड़ा ने कहा कि अगर राज्य में बीजेपी की सरकार बनती है, तो बीएस येदियुरप्पा ही मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने सरकार बनाने के सवाल पर कहा कि हम अपनी बात करें तो निश्चित रूप से हम सरकार बनाने को तैयार हैं। राज्य में हम सबसे बड़ा दल जो हैं और हमारे पास 105 विधायक भी हैं।
गौरतलब है कि जब से कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार बनी है, तब से ही राज्य की राजनीति में बवाल मचा हुआ है। कई मौकों पर इन दोनों दलों के बीच जारी आपसी मतभेद भी खुलकर सामने आए। हालांकि, कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि नाराज विधायकों को मना लिया जाएगा।