KC Tyagi Resigns News: जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने आज अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। उन्होंने अपने कुछ निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफ़ा सौंपा है। वहीं के सी त्यागी के इस्तीफ़ा देने के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी राजीव रंजन प्रसाद को सौंप दी गई है। पार्टी के महासचिव आफाक अहमद खान ने रविवार, 1 सितंबर को पत्र जारी कर इसकी सूचना दी है।
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने पार्टी प्रवक्ता पद से इस्तीफा दिया। राजीव रंजन प्रसाद नए पार्टी प्रवक्ता नियुक्त किए गए हैं। pic.twitter.com/0nG4ocjfTf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2024
निजी कारणों से सौंपा इस्तीफा
जेडीयू महासचिव आफाक अहमद खान ने केसी त्यागी इस्तीफे की जानकारी देते हुए पत्र में लिखा कि ‘जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजीव रंजन प्रसाद को राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर नियुक्त कर दिया है। केसी त्यागी ने अपने निजी कारण से पार्टी के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है’।
नितीश कुमार के करीबी हैं के सी त्यागी
गोरतलब हो कि के सी त्यागी जेडीयू के एक जिम्मेदार और दिग्गज नेता माने जाते हैं। वह मुख्यमंत्री नितीश कुमार के करीबी माने जाते हैं। वह पार्टी की तरफ से हर मुद्दा बड़ी ही बेबाकी के साथ रखते हैं। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले के सी त्यागी का इस्तीफा पार्टी के लिए काफी नुकसान दायक साबित हो सकता है। के सी त्यागी का इस्तीफ़ा पार्टी के लिए एक बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है।वहीं, कुछ दिन पहले केसी त्यागी ने इजराइल मामले में विपक्ष के साथ सुर मिलाया था। उन्होंने नसीहत देते हुए कहा था कि केंद्र सरकार को इजरायल की मदद तत्काल बंद कर देनी चाहिए। के सी त्यागी के इस्तीफा देने के बाद सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है।