Aman Won Sehrawat Bronze Medal: भारत के युवा रेसलर अमन सहरावत ने Paris Olympics 2024 में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। उन्होंने पुरुषों की 57 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा में 13-5 के बड़े अंतर के साथ मैच जीता। उन्होंने प्यूर्टो रीको के पहलवान को हराकर भारत का परचम लहराया है। बता दें कि पेरिस ओलंपिक्स में यह भारत का कुल छठा मेडल है। भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीत देश का नाम रोशन किया है। इसी के साथ भारत के पास 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल आए हैं।
बेहद शानदार थे कुश्ती का ये मुकाबला
बता दें कि अमन ओलंपिक 2024 के खेलों में भारतीय दल में शामिल अकेले पुरुष पहलवान थे। अपने ओलंपिक्स डेब्यू में ही ब्रॉन्ज मेडल जीतकर उन्होंने इतिहास रच दिया है। प्यूर्टो रीको ने पहले ही राउंड से ब्रॉन्ज मेडल मैच में बढ़त बना ली थी। लेकिन दूसरे राउंड में अमन ने अपना खेल दिखाना शुरू कर दिया। परिस्थितियों को भांपते हुए अमन सहरावत ने जोरदार वापसी की। आखिर में अमन अपने प्रतिद्वंदी को घुटनों पर लाने में सफल रहे। अंत में 21 वर्षीय अमन सहरावत ने 13-5 के अंतर से मैच जीत लिया।
कौन हैं अमन सहरावत?
अमन सहरावत का ओलंपिक तक का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है। अमन ने बचपन में ही अपने माता-पिता को खो दिया था। अमन हरियाणा के झज्जर जिले के बिरोहर गांव से हैं। वह जाट परिवार से ताल्लुक रखते हैं। अमन की मां का हार्टअटैक से निधन हो गया था। फिर लगभग एक साल बाद उनके पिता भी चल बसे। जिसके बाद अमन और उनकी छोटी बहन पूजा सहरावत की देखभाल उनकी मौसी ने की। धीरे-धीरे अमन ने कुश्ती में अपना जौहर दिखाना शुरू कर दिया। उसके बाद अमन ने कोच ललित कुमार के अंडर ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया। उन्होंने साल 2022 के एशियन गेम्स में 57 किलोग्राम वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता। उसके बाद साल 2023 एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता। जनवरी 2024 में अमन ने जागरेब ओपन कुश्ती टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया था।