रश्मि सिंह|Koffee With Karan 8: करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण 8’ शुरु हो गया है। शो के पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह नजर आए थे और अब शो का दूसरा एपिसोड का प्रोमो रिलीज हो गया है। इस एपिसोड में देओल ब्रदर्स से उनकी फैमिली से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के बारे में काफी सारी बातें की। बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर जंग छिड़ी रहती है। अब इस पर सनी देओल और बॉबी देओल ने रिएक्ट किया है।
सनी देओल ने नेपोटिज्म को लेकर अपने व्यूज दिए। सनी ने कहा- मैं अब इस निष्कर्ष पर पहुंच गया हूं कि ये सब बकवास है। लोग अपना गुस्सा निकालने के लिए इस शब्द का इस्तेमाल करते करते है क्योंकि वह कुछ पा नहीं पाते है।
पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए रास्ता बनाते है।
सनी ने आगे कहा- उनकी सक्सेस उनकी प्रतिभा से आई है, किसी और चीज की वजह से नहीं। सनी ने आगे कहा-उन्होंने और बॉबी दोनों ने अपने टैलेंट और योग्यता के आधार पर अपनी जगह हासिल की है। सनी ने इस बात को माना कि उनके पिता धर्मेंद्र ने इंडस्ट्री में उनकी एंट्री की शुरुआत की। पेरेंट्स का अपने बच्चों के लिए रास्ता बनाना एक आम बात है, इसे फैमिली सपोर्ट का एक स्वाभाविक पहलू मानते है।
स्टारकिड होना सफलता की गारंटी नहीं है
बॉबी देओल ने नेपोटिज्म पर बात करते हुए कहा कि उनके पेरेंट्स इंडस्ट्री से नहीं थे। उन्होंने अपनी मेहनत से सफलता हासिल की, बॉबी ने कहा- हमने उनके घर में पैदा होना चुना नहीं है। हम ब्लेस्ड हैं कि हम वहां पैदा हुए, हमने ये मांगा नहीं था, हमे ये मिला है। बॉबी ने आगे कहा- स्टारकिड होना गारंटी नहीं देता है कि आप सफल होगे ही।
सनी और बॉबी देओल वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी देओल की गदर 2 कुछ समय पहले ही रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिसस पर शानदार कमाई की है। वहीं बॉबी जल्द ही रणबीर कपूर के साथ एनिमल में नजर आने वाले है। बॉबी विलेन के किरदार में नजर आएंगे।