नई दिल्ली- बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने महाराष्ट्र के सांगली में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण सभी जगह मैंने देश का दौरा किया, सभी जगह मोदी-मोदी ही सुनाई देता है। ये जनता का संकल्प है कि ‘फिर एक बार मोदी सरकार’। उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र का विकास बीजेपी की सरकार ने किया है। कांग्रेस-एनसीपी के शासन में महाराष्ट्र हर क्षेत्र में पिछड़ गया था। बीजेपी और शिवसेना की सरकार ने फिर से महाराष्ट्र को उसका गौरव लौटाने का काम किया है।
‘राहुल बाबा को चुनाव में गरीबों की याद आई’
बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल बाबा को आज गरीबों की याद आयी है, शरद पवार ने इतने साल शासन किया, पांच-पांच पीढ़ी तक गांधी परिवार ने देश में शासन किया, लेकिन इन लोगों ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया। यूपीए की सरकार ने 13वें वित्त आयोग के अंतर्गत महाराष्ट्र के विकास के लिए केवल 1 लाख 15 हजार करोड़ रुपये की धनराशि दी। जब आपने मोदी जी को पीएम बनाया, तब 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत 4 लाख 38 हजार 760 करोड़ रुपये महाराष्ट्र के विकास के लिए दिए।
‘कांग्रेस से सुरक्षा को ताक पर रखा’
अमित शाह ने कहा कि दस साल तक देश में यूपीए की सरकार थी, अपने वोट बैंक के लिए इन्होंने देश की सुरक्षा को भी ताक पर रख दिया था। देश में आतंकी आकर जवानों का सर काटकर ले जाते थे, लेकिन तब की सरकार कुछ नहीं करती थी। शाह ने आगे कहा कि पहले दुनिया में दो ही ऐसे देश थे, जो अपने जवानों के खून का बदला लेते थे, एक अमेरिका और दूसरा इजरायल। इन देशों की सूची में तीसरा नाम भारत का दर्ज कराने का काम नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है। देश की रक्षा, सुरक्षा, संस्कृति हम सबके लिए अहम है। मोदी जी के अलावा इनको कोई सुरक्षित नहीं कर सकता।