जनतंत्र डेस्क, नई दिल्ली: होली तो रंगो का त्यौहार है ऐसे में आप चाहो न चाहे इस दिन कोई भी आपको रंग लगा सकता है। इस त्यौहार का असली मजा भी तो रंगो से खेलने में है। लाल-नीले पीले कई सारे कलर्स मन को भी इंद्रधनुषी बना देते हैं। होली पर मस्ती के पलों को कैप्चर करने के लिए जाहिर है आप स्मार्टफोन से सेल्फी और फोटोज लेंगे। लेकिन फोटो लेते समय ही किसी ने आकर आप पर पानी डाल दिया तो…होली के रंग में भंग हो जाएगा ना। होली की मस्ती छोड़ टेंशन शुरू हो जाएगी महंगे स्मार्टफोन के खराब होने की। लेकिन घबराएं नहीं थोड़ा संयम बरतें। हम आपको ऐसे टिप्स बता रहे हैं जो फोन के पानी में भीगने या पानी में गिर जाने पर आपके काम आ सकते हैं।
सबसे पहले फोन ऑफ कर दें
फोन पानी में भीग जाए तो बिना देरी के सबसे पहले उसे स्विच ऑफ करें। क्योंकि फोन के किसी हिस्से में पानी जाने से शॉर्ट सर्किट भी हो सकता है। इसलिए फोन के फंक्शन बाद में चेक करें और पहले फोन ऑफ करेँ।

भीगे हुए फोन को ऑफ करने के बाद उसकी सभी एक्सेसरीज को अलग कर दें। यानी बैटरी, सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड के साथ फोन से अटैच की हुई कॉर्ड को भी अलग करके सूखे हुए टॉवल पर रखें। अगर आपके फोन में नॉन-रिमूवेबल बैटरी है तो आप ऐसा नहीं कर सकते।
फोन को अच्छे से सुखाने के लिए पेपर नैपकिन या नरम तौलिए का इस्तेमाल करें। फोन को सूखे चावल में दबाकर एक बर्तन में रख दीजिए। चावल तेजी से नमी सोखते हैं। ऐसे में फोन के इंटरनल पार्ट्स सूख जाएंगे।
चावल के बर्तन में अगर फोन को ना रखना चाहें तो सिलिका जेल पैक का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। ये जेल पैक्स जूतों के डिब्बों, गैजेट्स बॉक्स में रखे जाते हैं। ये चावल से ज्यादा तेजी से नमी सोखते हैं।
फोन को 24 घंटे तक सिलिका जैल या चावल में रखा रहने दें। फोन के पूरी तरह सूखने के बाद ही इसे ऑन करें। फोन ऑफ नहीं हो रहा है तो किसी सर्विस सेंटर पर दिखाएं।
क्या न करें
भीगे फोन को सुखाने के लिए अक्सर हम ड्रायर का इस्तेमाल कर लेते हैं। लेकिन ये बिल्कुल गलत है। ड्रायर से फोन को कभी भी न सुखाएं। क्योंकि ड्रायर तेजी से गर्म हवा फेंकता है इससे फोन के सर्किट पिगल सकते हैं।
हेडफोन जैक और USB पोर्ट का इस्तेमाल तब तक ना करें जब तक फोन पूरी तरह से सूख ना गया हो। इससे नमी का खतरा बढ़ जाता है।