Tihar Jail Delhi: मंडोली जेल के डिप्टी सुप्रीटेंडेंट निकले कोरोना संक्रमित, स्टाफ हुआ क्वारंटाइन
Tihar Jail Delhi- दिल्ली में भले ही सरकार ने लॉकडाउन में छूट दे दी हो लेकिन कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ताज़ा मामला मंडोली जेल से सुनने में आया. तिहाड़ जेल (Tihar Jail Delhi) के अधीन आने वाली मंडोली जेल के डिप्टी सुप्रीटेंडेंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जिसके बाद जेल प्रशासन ने डिप्टी सुप्रीटेंडेंट के संपर्क में आने वाले सभी पुलिसकर्मियों और कैदियों की ट्रेसिंग शुरू कर दी. इसी के साथ संपर्क में आने वाले लोगो का कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है और उन्हें क्वारंटाइन भी किया जा रहा है. बता दें की इससे पहले रोहिणी जेल के असिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे. जिसके बाद उनके परिवार को भी क्वारंटाइन कर दिया गया था.
संपर्क में आये लोगो को किया जा रहा हैं क्वारंटाइन-
मंडोली जेल डिप्टी सुप्रीटेंडेंट के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जेल प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया. संक्रमित डिप्टी सुप्रीटेंडेंट के संपर्क में आये सभी पुलिसकर्मियों और कैदियों की ट्रेसिंग की जा रही है. जिसके बाद उन सभी का कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है और उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटाइन में भेजा जा रहा है. संक्रमित निकले डिप्टी सुप्रीटेंडेंट मंडोली सेंट्रल जेल के 11 नंबर में तैनात थे और 11 मई से छुट्टी पर थे. उनको बुखार होने की खबर मिलने पर कोरोना जाँच कराइ गई. जिसमें डिप्टी सुप्रीटेंडेंट कोरोना पॉजिटिव निकले. बता दें की कुछ दिन पहले रोहिणी जेल के असिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट कोरोना संक्रमित मिले थे. जिनका परिवार जेल के रेसिडेंट्स ब्लॉक में रहता है, कोरोना संक्रमण की जानकारी मिलने के बाद इस ब्लाक को सील कर दिया गया था. इसके साथ ही संक्रमित सुप्रीटेंडेंट के संपर्क में आये सभी लोगो को क्वारंटाइन कर दिया गया था.
दिल्ली में साढ़े 10 हज़ार लोग कोरोना संक्रमित-
हिंदुस्तान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या जहाँ साढ़े 10 हज़ार के पार पहुँच चुकी है. तो वहीँ इस खतरनाक वायरस से मरने वाले लोगो की संख्या अब 165 के पार है. देशभर में कोरोना संक्रमित लोगो के आंकड़ों की अगर बात करें तो ये करीब 1 लाख 11 हज़ार के पार पहुँच चुकी है. कोरोना वायरस से मरने वाले लोगो की संख्या साढ़े 3 के ऊपर पहुँच चुकी है. बता दें की लॉकडाउन 4.0 की मियाद 31 मई को खत्म होगी. लेकिन तब तक भारत सरकार ने राज्य सरकारों के साथ मिलकर देशवासियों को लॉकडाउन में रियायत देने का फैसला किया है.