जनतंत्र डेस्क, नई दिल्ली: सोशल वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने संसद टीवी के ऑफिशियल अकाउंट को बंद कर दिया है। अब संसद टीवी ओपन करने पर कम्यूनिटी गाइडलाइंस के उल्लंघन की चेतावनी दिख रही है। असल में संसद टीवी का यूट्यूब हैक कर कम्यूनिटी गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया है। ये हरकत हैकर्स ने ही की है।
Twitter पर अचानक गायब हो गए लाखों फॉलोअर्स, लोगों ने चलाया #ParagStopThis
संसद टीवी के जॉइंट सेक्रेटरी पुनीत कुमार ने एक स्टेटमेंट जारी करके बताया कि हैकर्स ने चैनल को हैक करके यूट्यब की गाइड लाइन तोड़ दी। हैकर्स ने अकाउंट हैक करके नाम भी बदल दिया। संसद टीवी की जगह Ethereum नाम कर दिया। टीवी के चैनल पर 15 फरवरी रात एक बजे एक अनऑथराइज्ड एक्टिविटी (लाइव स्ट्रीमिंग) की गई।
पुनीत कुमार ने बताया कि इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने इस अलर्ट की जानकारी दी। हमारी टीम चैनल को फिर से एक्टिव करने के लिए काम कर रही है। यूट्यूब पर आपको सख्त गाइडलाइन का पालन करना होता है।