सोयाबीन के फायदे: सोयाबीन की खेती भारत के कई हिस्सों में खूब कि जाती है। मुख्य रूप से सोयाबीन दो प्रकार कि पायी जाती हैं। सोयाबीन के तेल का भी इस्तेमाल किया जाता है। सोयाबीन में कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो कि हमारे बाल, स्किन और स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी होते हैं। सोयाबीन का स्वाद भी अच्छा होता है जिस वजह से यह कई तरह के भोजन में भी इस्तेमाल किया जाता है। माइग्रेन व अन्य समस्याओं के लिए बहुत ही फायदेमंद है ये।

सोयाबीन के फायदे: रक्तचाप से भी छुटकारा-
शरीर में सोडियम और पोटेशियम की कमी हो जाने से रक्तचाप की समस्या होती है। बढतें रक्तचाप से पीड़ित लोगों को ऐसा भोजन जरूर करना चाहिए जिसमें पोटेशियम कि मात्रा भरपूर हो। सोयाबीन में अच्छी मात्रा में पोटेशियम पाया जाता है जो कि हमारे रक्तचाप को संतुलित रखता है। इसलिए अपने नाश्ते या भोजन में किसी तरह से सोयाबीन का सेवन जरूर करना चाहिए। ऐसा करने से बार-बार उच्च रक्तचाप की समस्या से परेशान नहीं होना पड़ता है।

माइग्रेन का इलाज-
अधिक सिर दर्द से जो लोग पीड़ित रहते हैं, उन्हें तो नियमित रूप से सोयाबीन का सेवन करना ही चाहिए। सोयाबीन में फोलेट पाया जाता है, जो कि मस्तिष्क को निय्मित रूप से चलाने में सहायता करता है। इसके साथ ही यदि आप तनाव या दिल की बीमारियों के शिकार हो चुके हैं तो भी आपको सोयाबीन का सेवन नियमित रूप से करना चाहिए।

बालों के लिये भी फायदे-
सोयाबीन के सेवन से बाल चमकदार व मुलायम बनते हैं। सोयाबीन से हेयर मास्क बनाया जाता है जो कि बालों के लिए बहुत अच्छा है। तीन महीने तक बालों में सोयाबीन का रस लगाएं जिससे कि बाल एकदम खूबसूत दिखने लगगें। यदि बालों पर सोयाबीन नहीं लगाना चाहते हैं तो भोजन में इसे शामिल कर लें।

नाखूनों को करें मजबूत व सुन्दर-

जिन लोगों के नाखून कमजोर होते हैं, उन्हें भी सोयाबीन का सेवन करना चाहिए। पीले एवं कमजोर नाखून से कई लोग परेशान रहते हैं। सोयाबीन का नियमित रूप से सेवन करें आपके नाखून खुद ही मजबूत हो जाएंगे। सोयाबीन नाखूनों को नमी देता है। सोयाबीन के रस में नाखूनों को डूबोने से नाखून संबंधित हर समस्या से छुटकारा मिलता है और इससे आपके नाखून मजबूत व सुन्दर हो जाएंगे ।