नई दिल्लीः कोरोना संकट को देखते हुए हरयाणा सरकार ने 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. नए नियम के मुताबिक, अब अंतिम संस्कार और शादी में 11 लोग ही जा सकेंगे. इसके साथ साथ बारात निकालने पर भी पाबंदी लगाई गई है. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में 10 से 17 मई तक ‘सुरक्षित हरियाणा अभियान’ चलाया जाएगा. इसको लेकर कड़े नियम लागू किए हैं।
11-12 मई से मार्केट में उपलब्ध होगी एंटी कोरोना दवा, DRDO चेयरमैन ने दी जानकारी
17 मई तक लॉकडाउन
बता दें की स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने लोगों से घर में रहने की अपील की है. उन्होंने रविवार को कहा, ‘सुरक्षित हरियाणा (लॉकडाउन) 10 मई से बढ़ाकर 17 मई कर दिया गया है. राज्य में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे. जल्द ही विस्तृत आदेश जारी किया जाएगा।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में कोरोना का कहर, 18 दिनों में 17 प्रोफेसरों की मौत
सुरक्षित हरियाणा अभियान
दरअसल इससे पहले सरकार ने राज्य में 3 मई से 10 मई तक लॉकडाउन लगाया था. अनिल विज ने आगे कहा, “यह लॉकडाउन नहीं है, बल्कि इसे महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा अभियान कहा जाएगा. अगले एक हफ्ते तक सभी को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.”राज्य में बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए सरकार ने ये अहम फैसला लिया है।