रश्मि सिंह|PM Modi Meerut Rally Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के मेरठ के दौरे पर है। आज रैली के दौरान पीएम ने लोगों को संबोधन किया । इस दौरान पीएम मोदी के साथ मंच पर एनडीए के सभी सहयोगी दल मौजूद रहेंगे। पहली बार ऐसा हुआ की पीएम मोदी के साथ मंच पर जयंत चौधरी और ओम प्रकाश राजभर मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 10 साल के कार्यकाल की सरकार ने अपने कामकाज से देशभर के मेरे परिवारजनों की आकांक्षाओं को नई उड़ान दी है।
पूरा देश बोल रहा तीसरी बार मोदी सरकार- पीएम मोदी
जानकारी के लिए बता दें कि, पीएम मोदी ने कहा कि 2024 का जनादेश भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाएगा। जब भारत दुनिया के 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था था तब चारों तरफ गरीबी थी, जब पांचवें नंबर पर पहुंचा तो 25 करोड़ लोग गरीबी से बहार निकले, जब भारत नंबर तीन पर पहुंचेगा तो भारत में गरीबी तो दूर होगी ही, देश को नई ऊर्जा मिलेगी। पीएम मोदी ने कहा कि पूरा देश कह रहा है कि तीसरी बार मोदी सरकार, चार जून 400 पार, मैंने लाल किले से कहा था यही सही समय है, भारत का समय आ गया है, भारत चल पड़ा है, आज भारत इंफ्रा स्ट्रक्चर के निर्माण पर अभूतपूर्व निर्णय कर रहा है। नौजवानों के लिए अनगिनत अवसर बन रहे हैं, नारी शक्ति नए संकल्प के साथ आगे आ रही है।
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री मोदी ने मेरठ में कहा, “हमारी सरकार तीसरे कार्यकाल की तैयारी में अभी से जुट गई है। हम आने वाले 5 साल का रोडमैप बना रहे हैं। नई सरकार बनने के बाद पहले 100 दिनों में हमें कौनसे बड़े फैसले लेने है इसपर तेजी से काम चल रहा है… पिछले 10 वर्षों में… pic.twitter.com/YR9AvY5xfo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2024
अभी 10 साल में देश ने विकास का ट्रेलर देखा है- पीएम मोदी
बता दें कि, पीएम मोदी ने कहा पूरी दुनिया भारत को भरोसे से देश रही है, हमारी सरकार भी तीसरे कार्यकाल की तैयारी में अभी से जुट गई है। पांच साल का रोडमेप बना रहे है। सरकार बनने के बाद 100 दिनों में क्या फैसले लेने है। अभी 10 साल में विकास का ट्रेलर ही देखा है। देश को अभी बहुत आगे लेकर जाना है। भाइयों और बहनों मोदी को आज की पीढ़ी के साथ ही आने वाली पीढ़ियों की चिंता है। एनडीए सरकार के 10 साल का रिपोर्ट कार्ड आपके सामने है। 10 साल में एस काम हुए जिन्हें असंभव मान लिया।