रश्मि सिंह|Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टियां तैयारियों में जुट चुकी है। ऐसे में पश्चिम बंगाल की 42 सीटों के लिए बीजेपी और टीएमसी के बीच खूब टक्कर देखने को मिल रही है। राज्य में बीजेपी की रैली में अल्लाहू अकबर के नारे लगने का वीडियो काफी तेजी से वायलर हो रहा है। कूच बिहार से पार्टी के उम्मीदवार निसिथ प्रमाणिक के समर्थन में इस रैली का आयोजन किया गया था। बीजेपी की रैली में अल्लाहू अकबर के स्लोगन सामने आने पर यह रैली सुर्खियों में है।
बीजेपी करेगी बड़ी रैली
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, पश्चिम बंगाल में बीजेपी की रैली में अल्लाहू अकबर के नारे लगे। इस पर कूच बिहार के अध्यक्ष और विधायक सुकुमार रॉय ने कहा कि रैली दो विधानसभा क्षेत्रों, सीताई और दिनहाटा के मुसलमानों के साथ आयोजित की गई थी। उन्होंने आगे कहा कि हम जल्द ही कूच बिहार शहर में पूरे जिले के मुसलमानों के साथ एक रैली आयोजित करेंगे। उनका कहना है कि यह उस जिले में असामान्य नहीं है जहां पार्टी के पास भेटागुरी से एख मुस्लिम पंचायत समिति सदस्य है।