रश्मि सिंह|Loktantra Bachao Rally: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर INDIA गठबंधन आज यानी 31 मार्च को रामलीला मैदान में रैली कर रहे है। इंडिया गठबंधन की रामलीला मैदान में हो रही यह रैली सुबह 10 बजे से शुरु हो चुकी है। इस रैली का मुख्य उद्देश्य दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ भी आवाज उठा रहे है। रैली के दौरान केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का संदेश पढ़ा। साथ ही विपक्ष ने बीजेपी पर केजरीवाल के गिरफ्तारी पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने बीजापी निशाना साधते हुए कहा बीजेपी 400 पार नहीं, 400 सीटें हार रही है।
#WATCH दिल्ली: INDIA गठबंधन की ‘महारैली’ को संबोधित करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “ये रामलीला मैदान ऐतिहासिक मैदान है और आज जब हम लोग यहां एकत्रित हुए हैं और एकसाथ खड़े हुए हैं तो इस मैदान से ये ऐलान होने वाला है कि सत्ताधारी जो दिल्ली में बैठे है वो अब ज्यादा दिन नहीं… pic.twitter.com/Zn0tQt7Q9l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2024
अखिले यादव ने बीजपी पर साधा निशाना
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, रामलीला मैदान में हो रहे रैली से अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने चुने हुए मुख्यमंत्रियों को जेल भेजा है। इस हरकत के लिए भारत के लोग ही नहीं, बल्कि दुनिया के लोग भी बीजेपी पर थू-थू कर रहे है। जिस लोकतंत्र के लिए भारत का सम्मान होता था, लेकिन आज बीजेपी ने दुनिया में इसकी थू-थू करवाई है। बीजेपी कहती है कि वह दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन इनके 10 साल का कार्यकाल देखने पर पता चलता है कि ये ब्रह्मांण की सबसे बड़ी झूठी पार्टी है।
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स को आगे कर रही है। सत्ता को बचाने के लिए बीजेपी एजेंसियों को आगे कर रही है। इसका मतलब हुआ कि ये लोग 400 पार नहीं, 400 सीटें हार रहे है। देश के हालात बीजेपी के साथ नहीं है। देश जान चुका है कि एजेंसियों का डर दिखाकर बीजेपी ने कितना ज्यादा चंदा इकट्ठा किया है। इस मुद्दे को दबाने के लिए विपक्षी नेताओं पर झूठे केस किए जा रहे है।
अखिलेश यादव ने आगे कहा, लोग नारा दे रहे है कि अबकी बार 400 पार। अगर आपको 400 सीटें मिल रही है, तो आपको आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल से घबराने की जरूरत क्यों पड़ी। आपने केजरीवाल और हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया। उन्होंने कहा कि मैं यूपी से आता हूं। बीजेपी का यूपी में लोगों ने स्वागत किया, लेकिन मैं याद दिलाना चाहता हूं कि यूपी के लोग अगर स्वागत करते है तो समय आने पर धूम-धाम के साथ विदाई भी करते है।