जनतंत्र डेस्क: Malaika Arora Oops Moment: फैशन और नए ट्रेंड्स सेट करने के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा हमेशा अपने फैंस के सामने नए गोल्स सेट करती रहती हैं। हालांकि, उनका फैशन सेंस कई बार उन्हीं के लिए सिर दर्द भी बन जाता है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है।हालांकि यह पहली बार नहीं है जब मलाइका को पोज देते हुए वॉक के लिए ट्रोल किया गया हो।
हाई- थाइ स्लिट गाउन से हुई मलाइका परेशान
इस वीडियो में एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा उप्स मोमेंट का शिकार होती नज़र आ रही हैं। हालांकि ये वीडियो साल 2020 का है, जब मलाइका ने मिस दिवा यूनिवर्स ग्रैंड फिनाले के रेड कार्पेट पर शिरकत की थी। इस दौरान उन्होंने पीले रंग का फ्लोर-स्वीपिंग वन शोलडर गाउन पहना हुआ था। हाई- थाइ स्लिट गाउन फैशन ब्रांड गॉर्जेस चक्र का था। गाउन में पीले रंग के कई शेड्स थे और रफल्स द्वारा बनाया गया फ्लोरल पैटर्न ड्रेस का हाईलाइट था। इससे पहले हाल ही में जब वह अपने योग सेशन में जाने के लिए पोज देते हुए चल रही थीं, उस कारण भी लोगों ने उनका खूब मजाक उड़ाया था।
यह भी पढ़े:-Bigg Boss 15: जय की पत्नी माही विज ने कंटेस्टेंट करण को बताया औरत, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप
गोल्डन स्ट्रैपी हील्स और डायमंड हैंगिंग इयरिंग्स के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया था। लेकिन, जैसे ही उन्होंने कैमरे के आगे पोज देना शुरू किया, तभी वह ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं थी। दरअसल, उनकी वन शोल्डर ड्रेस ऊपर से कुछ ज्यादा ही लूज थी, लेकिन मलाइका ने स्थिति को बहुत ही अच्छे से संभाल लिया और दोबारा रेड कार्पेट पर आकर कैमरे के आगे पोज देने लगीं थी। बहरहाल, यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और हर कहीं इसकी चर्चा हो रही है।
UP CM Yogi Adityanath LIVE | दशहरे के मौके पर सीएम ने की पूजा-अर्चना | Worship At Gorakhnath Temple