नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को बीते कुछ समय से भीषण गर्मी के प्रकोप से जूझना पड़ रहा है, जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग बीमार भी पड़ रहे हैं। वहीं देर से ही सही, लेकिन दिल्ली में अब मानसून ने दस्तक दे दी है, जिसके बाद दिल्ली में भी भारी बारिश होने के आसार हैं। शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश भी हुई, जिससे मौसम खुशगवार हो गया है। वहीं आने वाले दिनों में भी बारिश का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है।
शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में मानसून की पहली बारिश हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से आंशिक तौर पर राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों के अलावा उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में भी मानसून पहुँच रही है, जिससे यहाँ भी बारिश होने के आसार हैं।
दिल्ली-एनसीआर में मानसून अमूमन 29 जून को मानसून दस्तक दे देता है, लेकिन इस बार इसमें सात दिन की देरी हुई है। गुरुवार सुबह दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई लेकिन इसके कारण न तो तापमान में और न ही गरमी से कोई खास राहत मिली।