रश्मि सिंह|Mayawati Birthday: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती आज उनका जन्मदिन है। उन्होंने अपने जन्मदिन के इस खास मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा। मयावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे पहले सभी को धन्यवाद की। उसके बाद उन्होंने बीजेपी और समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा। मायावति ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीएसपी किसी से गठबंधन नहीं करेगी और अकेले चुनाव लड़ेगी।
अकेले चुनाव लड़ेगी बसपा
मायावती ने अपने इस इंटरव्यू में आगे कहा कि गठबंधन करने से पार्टी को फायदा कम, नुकसान ज्यादा होता है, हमारा वोट प्रतिशत भी घट जाता है। गठबंधन से अन्य दल को ज्यादा फायदा पहुंचता है। उन्होंने आगे कहा कि, सभी पार्टी बीएसपी से गठबंधन कर चुनाव लड़ना चाहती है। पर इस बार ऐसा नहीं होगा हमारी पार्टी लोकसभा चुनाव अकले लड़ेगी और बेहतर नतीजे सामने आएगी। मयावती ने आगे कहा कि, हम इसलिए चुनाव अकले लड़ते है क्योंकि इसका सर्वोच्च नेतृत्व एक दलित के हाथ है।
अखिलेश यादव पर साधा निशाना
आपको बता दें कि, मायावती अपने जन्मदिन के मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित की। इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश ने गिरगिट की तरह रंग बदला। गिरगिट कि तरह रंग बदलने वाले से सावधान रहना होगा।
केंद्र पर साधा निशाना
मायावती ने आगे अपने इस इंटरव्यू में केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि, हमने यूपी में अपनी 4 बार की सरकार में सभी वर्गो के लिए काम किया। हमारे इस काम से अल्पसंख्यक,गरीब, मुस्लिम, किसान और अन्य जरुरत मन लोगों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं शुरु की थी। सरकारे अपना नाम और स्वरुप बदल कर अपना जनता को अपना बनाने का प्रयास कर रही है। लेकिन उनका जातिवादी होने के कारण यह काम नहीं हो पा रहा है। रोजगार देने कि बजाय फ्री में थोड़ा राशन देकर जनता को अपना बनाना चा रही है। जबकि हमने अपनी सरकार के दौरान सरकारों की तरह अपना मोहताज नहीं बनाया बल्कि सरकारी और गैर सरकारी चेत्रों में रोजगार के साधन दिए।