Meerut Murder Case News : उत्तर-प्रदेश के मेरठ सौरभ राजपूत हत्यकांड के मुख्य आरोपी मुस्कान और साहिल जेल में बंद हैं। वहीं सौरभ के परिवार पर तो जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मुस्कान और साहिल जेल में बंद होने से भी सौरभ के परिवार का दुख बिल्कुल भी कम नहीं हुआ है। परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। बुधवार, 26 मार्च को सौरभ की तेरहवीं की गई थी। इस दौरान सौरभ के परिवार का गुस्सा आपे से बाहर हो गया। वहीं दूसरी तरफ साहिल की नानी साहिल को निर्दष बताा रही हैं।
साहिल से मिलने पहुंची नानी
पिछले 6 दिन तक साहिल और मुस्कान से मिलने कोई भी नहीं आया था। लेकिन बुधवार को साहिल की नानी अपने नाती से मिलने चौधरी चरण सिंह जेल पहुंच गईं। साहिल से नानी ने करीब आधे घंटे तक मुलाक़ात की। वापस बाहर आते ही नानी ने सारा दोष मुस्कान पर डाल दिया और अपने ‘लाल’ को बेक़सूर करार दिया। उनका कहना है कि “साहिल ने कुछ नहीं किया है, जो कुछ भी हुआ वह सब मुस्कान ने किया है। जो हुआ वह गलत है। लेकिन अब उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है।
“सब मुस्कान की करतूत” – नानी
बता दें कि नानी पुष्पा देवी साहिल के साथ एक ही घर में रहती थीं। नानी घर के ग्राउंड फ्लोर पर रहती थी जबकि साहिल पहले फ्लोर पर रहता था। इसके साथ ही तंत्र-मंत्र में शामिल होने से नानी ने अपना पल्ला झाड़ लिया है। उन्होंने कहा कि साहिल तो सिर्फ भगवान शिव का भक्त है। वह अपने फ्लोर पर क्या करता था, इस बारे में उन्हें कुछ नहीं पता है।” साथ ही नानी ने यह भी कहा कि “दोनों को क्या सजा मिलनी चाहिए यह कोर्ट तय करेगा।”
सौरभ की मां रो-रोकर बेहोश
मुस्कान और साहिल भले ही जेल में बंद हैं लेकिन वहीं सौरभ के परिवार के लिए ये काफी नहीं है। सौरभ के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। सौरभ की तेरहवीं पर उसकी मां रेनू जैसे ही अपने दिल के टुकड़े को श्रद्धांजलि देने पहुंचीं वह रोते-रोते बेहोश हो गई। सौरभ की बहन भी अपने भाई को याद कर रो रही है। सभी के मन में एक ही सवाल है कि सौरभ तो चला गया, लेकिन उसको मारने वाले अब तक जिंदा क्यों हैं? उनके जिगर का टुकड़ा तो हमेशा के लिए इस दुनिया से जा चुका है। परिवार का कहना है कि उनके बेटे के कातिल जेल में मौज काट रहे हैं। सौरभ के परिवार ने बीजेपी नेताओं से सहयोग मांगा है। वह चाहते हैं कि दोनों को मेरठ से दूर किसी जेल में शिफ्ट किया जाए। एक तरफ सौरभ के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, लेकिन साहिल की नानी का तो कहना है कि उसके नाती ने तो कुछ किया ही नहीं।