नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में पहला पूर्णकालिक बजट जुलाई में पेश किया जाना है। बजट पेश किए जाने से पहले पीएम मोदी देश के अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में देश की अर्थव्यवस्था को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा।
नीति आयोग में होने वाली इस बैठक को लेकर अर्थशास्त्रियों और सेक्टर एक्सपर्ट को अलग-अलग टीमों में बांटा गया है, जो अर्थव्यवस्था को लेकर तैयार की गई प्रेजेंटेशन सरकार को सौंपेंगे। बैठक में चर्चा और प्रेजेंटेशन के लिए उनमें इंफ्रास्ट्रक्चर, खेती और बेरोजगारी प्रमुख मुद्दे हैं। बाद में चर्चा और प्रेजेंटेशन के जरिये तैयार की गए रोडमेप पर सरकार काम करेगी।
बता दें कि केंद्र में दुबारा मोदी सरकार के गठन के बाद सरकार द्वारा बेरोज़गारी और अर्थव्यवस्था को लेकर जो आंकड़े जारी किए गए थे, उसमें बेरोज़गारी और अर्थव्यवस्था की भयावहता सामने आई थी। बेरोज़गारी ने जहाँ बीते 45 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, वहीँ देश का जीडीपी भी 5.8 फीसदी रहा, जो अर्थव्यवस्था के लिए निश्चित तौर पर गंभीर संकेत है।