रश्मि सिंह|Milind Deora: मिलिंद देवड़ा ने आज कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वो अब शिवसेना में शामिल हो गए है। पार्टी में शामिल होने के बाद उनका पहला बयान सामने आया है। मिलिंद देवड़ा ने अपने इस भाषण में कहा कि “ये मेरे लिए बेहद भावुक दिन है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कांग्रेस छोड़ दूंगा और आज मैं शिव सेना में शामिल हो गया”। उन्होंने आगे कहा कि “मुझे सुबह से बहुत सारे फोन आ रहे है कि मैंने कांग्रेस पार्टी से अपने परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता क्यों तोड़ा, मैं सबसे चुनौतीपूर्ण दशक के दौरान पार्टी के प्रति वफादार रहा। यदि कांग्रेस और यूबीटी ने रचनात्मक, सकारात्मक सुझावों और योग्यता, क्षमता को महत्व दिया होता, तो आज एकनाथ शिंदे और मैं यहां नहीं होते। एकनाथ शिंदे को एक बड़ा फैसला लेना पड़ा, मुझे एक बड़ा निर्णय लेना पड़ा”
#WATCH मुंबई: शिवसेना में शामिल होने के बाद मिलिंद देवड़ा ने कहा, “वही पार्टी जो इस देश को रचनात्मक सुझाव देती थी कि देश को आगे कैसे ले जाया जाए, आज उस पार्टी का एक ही उद्देश्य है कि प्रधानमंत्री मोदी जो कहते हैं, जो करते हैं, उसके खिलाफ बोलना। कल को अगर प्रधानमंत्री मोदी कहेंगे… pic.twitter.com/kAPDKdRxQd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2024
Courtesy: ANI Hindi News Twitter Handle
शिवसेना के लिए क्या बोले मिलिंद देवड़ा
शिवसेना में शामिल होने के बाद मिलिंद देवड़ा ने कहा, “वही पार्टी जो इस देश को रचनात्मक सुझाव देती थी कि देश को आगे कैसे ले जाया जाए, आज उस पार्टी का एक ही उद्देश्य है कि प्रधानमंत्री मोदी जो कहते हैं, जो करते हैं, उसके खिलाफ बोलना। कल को अगर प्रधानमंत्री मोदी कहेंगे कि कांग्रेस बहुत अच्छी पार्टी है तो वे इसका भी विरोध करेंगे। मैं पॉलिटिक्स ऑफ गेन में विश्वास करता हूं। मैं पेन की राजनीति में विश्वास नहीं करता”
#WATCH मुंबई: शिवसेना में शामिल होने के बाद मिलिंद देवड़ा ने कहा, “मुझे सुबह से बहुत सारे फोन आ रहे हैं कि मैंने कांग्रेस पार्टी से अपने परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता क्यों तोड़ा…मैं सबसे चुनौतीपूर्ण दशक के दौरान पार्टी के प्रति वफादार रहा…यदि कांग्रेस और यूबीटी ने रचनात्मक,… pic.twitter.com/ML5TrHVd30
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2024
Courtesy: ANI Hindi News Twitter Handle
उन्होंने आगे कहा- “मैं नकारात्मक राजनीति में विश्वास नहीं करता। मैं लोगों के लिए काम करने में विश्वास रखता हूं, लोगों को गाली देने, नकारात्मक राजनीति करने में मैं विश्वास नहीं करता, जिनके पास कोई एजेंडा, कोई कार्यक्रम नहीं है देश को आगे बढ़ाने के लिए वे नकारात्मक बातें करते रहें।”