2019 के लिए आज पीएम मोदी गुरदासपुर से करेंगे शंखनाद । सूत्रों से खबर है कि मिसन 2019 के लिए 20 राज्यों में लगभग 100 रैलियां कर सकते हैं मोदी जिसकी शुरूवात पंजाब से होने जा रही है। एक दिन के दौरे में मोदी लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में भी जायेंगे वहां पीएम 106वीं इंडियन साइंस कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे । इसके अलावा केंद्र सरकार ने रावी नदी पर दो हाई लेवल ब्रिज बनाने की परियोजना को मंजूरी दी है पीएम इसकी भी औपचारिक घोषणा कर सकते हैं।
इन सारी स्थितियों के बावत रैली के दौरान गुरदासपुर कॉरिडोर को लेकर भी पीएम मोदी केंद्र के प्रयासों का जिक्र कर सकते हैं । बता दें कि इस एक मुद्दे को लेकर कांग्रेस के नेता सिद्धू और भाजपा के बीच श्रेय लेने की होड़ मची है। सिद्धू जहां पाकिस्तान जाकर कॉरीडोर की बात उठाने का जिक्र करते हैं तो वहीं केंद्र इसपर आगे बात बढ़ाने और रूट की अनुमति की जिक्र करती है। श्रेय लपकने की होड़ अब इस लोकसभा चुनाव संपन्न होने तक लगी रहेगी।
पीएम की रैली के लिए 1.75 लाख स्क्वेयर फीट का पंडाल तैयार किया गया है। जिसमें 25 हजार कुर्सियां लगाई गयी हैं और शहर का लगभग 10 किलोमीटर का क्षेत्र सील कर दिया गया है । इसके अलावा अगर सुरक्षा की बात की जाये तो लगभग 3500 पंजाब आर्म्ड पुलिस के जवान तैनात हैं ।
अगर बात की जाये पंजाब में 2014 के लोकसभा चुनाव में कितनी सीटें किसके हिस्से में गयीं तो पंजाब में कुल 13 लोकसभा सीटों में से बीजेपी-अकाली गठबंधन को 6 सीटें मिली थी इसके अलावा आम आदमी पार्टी 4 सीटों पर तो वहीं कांग्रेस 3 सीटों पर जीत दर्ज की थी ।