जम्मू-कश्मीर : घाटी में सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों के खिलाफ की गयी कार्यवाही की जानकारी आज सरकार की तरफ से सदन के पटल पर रखी गयी। एक सवाल के लिखित जवाब की जानकारी देते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में पांच साल में 960 से अधिक आतंकवादी ढेर किये जा चुके हैं। वहीँ उन्होंने इस दौरान 413 सुरक्षाकर्मियों के मारे जाने की भी जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों की समन्वित कोशिशों के जरिए वर्ष 2014 से जून 2019 तक जम्मू कश्मीर में 963 आतंकवादियों को मार गिराया गया। हालांकि, इन अभियानों में 413 सुरक्षाकर्मियों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी। बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक भी की गयी थी, जिसमें सीमा पार कई आतंकियों को मार गिराया गया था। वहीं आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।
गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले दिनों राज्यसभा में कहा, जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव एक साथ न कराने के फैसला सुरक्षा बलों का था। सुरक्षा बलों ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में एक साथ चुनाव न कराएं. उन्होंने सभी प्रत्याशियों को सुरक्षा देने में असमर्थता जताई थी।