Motihari Sisters: बिहार के मोतिहारी से एक ही परिवार की चार मुस्लिम बहनों ने अपनी सुरीली आवाज से हर तरफ जादू फैलाया हुआ है। दरअसल, Ram Mandir की Pran Pratishtha का दिन करीब आ रहा है। ऐसे में इनके गाए हुए राम भक्ति के गीत हर तरफ वायरल हो रहे हैं। कहते हैं संगीत का कोई धर्म नहीं होता, इन चारों बहनों ने इस बात को प्रूफ भी किया है। उन्होंने अपनी सुरीली आवाज से कई धार्मिक गीत और श्लोक गाए हैं और हर तरफ छायी हैं। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले यानी कि 21 जनवरी को मोतिहारी बहनों ने जनतंत्र टीवी पर अपनी सुरीली आवाज पूरी न्यूजरुम में जादू बिखेरा और भक्ति भरे गीत गाए।
गीत संगीत को कई धर्म नहीं होता
बता दें कि गरीबी और आर्थिक तंगी में गुजर बसर करने वाले परिवार की चारों बेटियों की सुरीली आवाज से उन्हें सब पहचानने तो लगे हैं। लेकिन इनके जीवन का संघर्ष भी कुछ आसान तो नहीं रहा है। दरअसल, शाइस्ता के पिता हाजी हुसैन ड्राइवर हैं और उनका कहना है कि गीत संगीत को कई धर्म नहीं होता। उन्होंने यह भी कहा कि मेरी बेटियां जो करना चाहें हम उनका पूरा सपोर्ट करते हैं।