MP Election: एमपी विधानसभा चुनाव में नरोत्तम मिश्रा चुनाव हार गए हैं। जिसकी बात हर जगह हो रही है। दरअसल, दतिया सीट पर तीन बार चुनाव जीतने वाले मिश्रा को इस बार हार हाथ लगी। हार के बाद उनके बयान की हर जगह काफी चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा, “मैं लौटकर वापस आऊंगा, ये मेरा आपसे वादा है।” अब बड़ा सवाल ये है कि, क्या वो सीट मुरैना जिले की दिमनी से चुनाव लड़ सकते हैं।
दतिया में छाए थे मिश्रा
बता दें कि, दतिया सीट से नरोत्तम चौथी बार चुनाव लड़ रहे थे। लेकिन चौथी बार उनको हार का सामना करना पड़ा, जबकि तीन बार वह दतिया की सीट जीतते आ रहे हैं। उन्होंने साल 2008, 2013 और 2018 में जीत हासिल की है। मध्य प्रदेश विधानसभा की कुल 230 सीटें थी, जिसमें 163 सीटें बीजेपी ने जीती हैं। जबकि कांग्रेस महज 66 सीटों पर ही रह गई।
नरोत्तम के हार की चर्चा हर जगह
आपको बता दें कि नरोत्तम मिश्रा एमपी में हैवीवेट मंत्रियों में गिने जाते हैं। लेकिन इस बार चुनाव में हारने के बाद उनके राजनीतिक करियर पर सवाल उठने लगे। इसी बीच उनके बयान की चर्चा होने लगी।