MP Election 2023: मध्य प्रदेश के बुधनी में अखिलेश यादव सभा को संबोधित करने गए। लेकिन, कुर्सियां खाली होने के कारण बिना भाषण दिए ही लौट गए। उन्होंने बुधनी में मां नर्मदा के घाट पर पूजा अर्चना की। हालांकि उन्होंने मीडिया से बात की और बड़ा बयान दिया। बता दें कि यह सीट प्रदेश की सबसे चर्चित सीट है। इसी सीट पर सपा ने प्रत्याशी के रुप में मिर्ची बाबा को उतारा है। वहीं बात करें कांग्रेस ने विक्रम मस्ताल अपने प्रत्याशी के रुप में मैदान पर उतारा है।
सीएम योगी की तुलना मिर्ची बाबा से की
उन्होंने कहा कि, हमारे बाबा यूपी वाले बाबा से कम नहीं है। अगर दोनों को एक साथ खड़ा कर दिया जाए तो हमारे वाले 20 निकलेंगे और वो 19 ही रहेंगे। डबल इंजन की सरकार के इंजन आपस में टकरा रहे हैं। इनके पास कोई सीएम चेहरा नही है। हम सामान्यत: देखते हैं कि राजनीति में प्रमोशन होता है लेकिन मध्य प्रदेश पहला ऐसा पहला प्रदेश है, जहां राजनीति में डिमोशन हुआ है।
लाडली बहना चला रहे
समाजवादी महिला पेंशन की कॉपी करके यह लाडली बहना चला रहे। इंडिया गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि एम आरआई और सीटी स्कैन से पता चल जाता है। कि बीमारी क्या है। कांग्रेस अभी भी एक्सरे कराने के मूड में नहीं है।