MP: मध्य प्रदेश के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलों के बीच भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने दो टूक कहा है कि उनकी पार्टी को कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता की जरूरत नहीं है और बीजेपी के दरवाजे कमलनाथ के लिए बंद हैं। आपको बता दें कि राजस्थान के पूर्व सीएम कांग्रेस नेता कमलनाथ के भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। लेकिन अब भाजपा के नेता यह साफ कर दिया है कि ऐसा बिल्कुल नहीं है।
कमलनाथ की कोई जरूरत नहीं है
विजयवर्गीय ने कहा कि, “मैंने कहा था कि हमारी पार्टी में कमलनाथ की कोई जरूरत नहीं है और यही वजह है कि उनके लिए दरवाजे बंद हैं।” आपको यह भी बता दें कि यह मामला तेज तब ज्यादा हो गया, जब अभी हाल ही में पिछले हफ्ते एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुल नाथ के दिल्ली पहुंचने की खबरें सामने आईं। हालांकि, कमलनाथ के विश्वासपात्र सज्जन सिंह वर्णा ने उनके भाजपा में शामिल होने की खबरों का खंडन किया है।
दिग्विजय पर बरसे विजयवर्गीय
बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह पर कहा “कांग्रेस नेता और उनके जैसे अन्य लोग निराश थे। उन्होंने कहा कि, वे जानते हैं कि उनका भविष्य अंधकारमय है, क्योंकि उनकी पार्टी के नेता निरर्थक हो गए हैं। इसलिए हताशा में वे कुछ भी कहते हैं।”