MS Bitta: ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष एमएस बिट्टा ने शुक्रवार को अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन किए। उन्होंने पीएम मोदी की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को भगवान का भेजा हुआ फरिश्ता भी बताया। वह काफी भावुक हुए और कहा कि उनकी लंबी उम्र होगी तो अयोध्या की तरह काशी और मथुरा का भी भव्य मंदिर होगा। रामलला से उन्होंने कुछ नहीं मांगा और अगला मिशन काशी और मथुरा होने की इच्छा जाहिर की।
‘पीएम मोदी भगवान का भेजा हुआ फरिश्ता’
एम बिट्टा ने कहा कि, “हमारे जीते जी नहीं पता था राम मंदिर का निर्माण होगा। वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण होगा, ज्ञानवापी में पूजा शुरू होगी, कश्मीर से धारा 370 हटेगी, हमने नहीं सोचा था, हम बंद कमरे में रोया करते थे, हम तो दुनिया से चले जाएंगे क्या हमारा अरमान पूरा होगा, हमें नहीं पता था कि हम जिंदा भी रहेंगे लेकिन भगवान का भेजा हुआ फरिश्ता नरेंद्र मोदी ने ये काम पूरा किया। मैंने नरेंद्र मोदी के शपथ लेने से पहले ही कहा था कि, नरेंद्र मोदी भगवान का भेजा हुआ फरिश्ता है, आज राम जन्मभूमि का निर्माण हुआ, वाराणसी की ज्ञानवापी में पूजा शुरू हुई, कश्मीर से धारा 370 हटी।”
‘पीएम मोदी की उम्र करें लंबी’
उन्होंने आगे कहा कि, भगवान राम के दर्शन के समय मैंने प्रार्थना की, हनुमानगढ़ी में भी प्रार्थना की और कहा कि- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्र लंबी करें, राष्ट्र के लिए, धर्म के लिए, काशी और मथुरा के लिए, यह सब निर्माण होगा। मैं मुसलमान भाइयों से कहना चाहूंगा जो मुसलमान भाइयों ने राम जन्म भूमि निर्माण में जो इतना बड़ा दिल दिखाया। हां कुछ लोग हैं जिन्होंने विरोध किया, लेकिन जिन मुसलमान भाइयों ने राम मंदिर निर्माण के साथ आए। आज उन मुसलमान भाइयों से अपील है सामने आकर राष्ट्रपति के पास जाएं, प्रधानमंत्री के पास जाएं, राष्ट्र को देखते हुए भाईचारा को देखते हुए काशी और मथुरा हिंदुओं को सौंप दें।