नई दिल्ली- मुंबई के डोंगरी इलाके में एक चार मंजिला इमारत के ढहने से मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ, जिसमें अबतक 13 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कई लोगों के घायल होने की खबर है। इमारत के मलबे में अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है। मौके पर रात में भी राहत बचाव का कार्य जारी है।
मरने वालों का आंकड़ा 13 पहुंचा
Mumbai: Death toll rises to 13 in the Kesarbhai building collapse incident in Dongri, which occurred yesterday. Search and rescue operation is still underway. pic.twitter.com/5AAq15qX4z
— ANI (@ANI) July 17, 2019
बता दें कि इमारत के गिरने से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब मरने वालों की संख्या 13 हो चुकी है। इस घटना में 8 लोग घायल हैं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जताया दुख
Sad to hear about the loss of lives due to collapse of a building in Mumbai. My condolences to the bereaved families and wishing an early recovery to those injured. Rescue efforts are on and local authorities are doing their utmost to help affected people #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 16, 2019
डोंगरी में गिरी इमारत के बाद इस दर्दनाक हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा,’ मुंबई में इमारत ढहने से होने वाली मौतों के बारे में जानकार दुखी हूं। पीड़ित परिजनों के प्रति मेरी संवेदना और घायलों को जल्द से स्वस्थ होने की कामना करता हूं। बचाव कार्य जारी है और स्थानीय प्रशासन भी प्रभावित लोगों की हर संभव में मदद कर रहा है।