कोलकाता: पश्चिम बंगाल में लगभग एक सप्ताह तक चली डॉक्टरों की हड़ताल खत्म हो गई है। सोमवार को राज्य की मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों से मुलाकात की थी, जिसके बाद डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है। 10 जून को जूनियर डॉक्टर से मारपीट के बाद डॉक्टर हड़ताल पर चले गए थे, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं ठप पड़ गई थीं।
डॉक्टरों के संयुक्त मोर्चा के प्रवक्ता ने बताया कि सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद डॉक्टर्स ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है। उन्होंने बताया कि ममता के साथ हमारी मुलाकात सफल रही है। वह राज्य सरकार को वादे लागू करने के लिए कुछ समय देना चाहते हैं। सरकार चर्चा के मुताबिक मुद्दे का समाधान करेगी।
बता दें कि सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सचिवालय में हड़ताल कर रहे डॉक्टर्स के साथ बैठक की थी। इस दौरान डॉक्टर्स ने ममता बनर्जी को अस्पताल की परेशानियों से अवगत कराया। इस बैठक में ममता प्रत्येक मेडिकल कॉलेज के दो-दो प्रतिनिधियों से मिली थी।
क्या था मामला
बता दें कि 10 जून को नील रत्न सरकार मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान एक 75 वर्षीय मरीज की मौत हो गई थी। मौत से गुस्साए परिजनों ने दो जूनियर डॉक्टरों की पिटाई कर दी, जिसके बाद ये मामला इतना बढ़ गया कि पूरे देशभर के डॉक्टरों ने हड़ताल कर दी। वहीं, जब सूबे की सीएम ममता बनर्जी ने हड़ताल कर रहे डॉक्टरों की निंदा की तो मामला और ज्यादा बिगड़ गया। मामले को बिगड़ता देख ममता दीदी ने डॉक्टरों के सामने बातचीत का प्रस्ताव रखा, तो डॉक्टरों ने पहले तो मना कर दिया, लेकिन फिर डॉक्टर बातचीत के लिए तैयार हो गए और सोमवार को ममता से मिलकर अपनी मांगे उनके सामने रखीं।