नई दिल्ली- दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच लंबे समय से जंग चली आ रही है, जिस पर देश की सबसे बड़ी अदालत ने आज फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संविधान और दिल्ली की जनता के खिलाफ बताया है। वहीं, बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस सुप्रीम कोर्ट की अवमानना है।
‘केजरीवाल की करारी हार’
सीएम अरविंद केजरीवाल के बाद बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान बीजेपी ने कहा कि केजरीवाल की प्रेस वार्ता सुप्रीम कोर्ट की अवमानना है। इस मामले में केजरीवाल के खिलाफ अवमानना का केस दायर करने का विचार किया जा रहा है। बीजेपी ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से केजरीवाल की करारी हार हुई है। बीजेपी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ अरविंद केजरीवाल ने ऐलान ए जंग किया है। केजरीवाल दिल्ली की जनता को कोर्ट के खिलाफ भड़का रहे है।
केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस
दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच जंग पर देश की सबसे बड़ी अदालत के फैसले के बाद अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कोर्ट के फैसले को संविधान और दिल्ली की जनता के खिलाफ बताया है।
40 साल से ACB दिल्ली सरकार के पास थी, अब नहीं है।
तो अगर कोई भ्रष्टाचार की शिकायत मुख्यमंत्री से करेगा तो उसपर कार्यवाही कैसे होगी ? – @ArvindKejriwal #DelhiVsCenter pic.twitter.com/4GxleEECLn— AAP (@AamAadmiParty) February 14, 2019
सीएम केजरीवाल ने कहा कि एक चपरासी को भी दिल्ली का मुख्यमंत्री ट्रांसफर नही कर सकता। मुख्यमंत्री के पास अगर एक चपरासी तक को ट्रांसफर करने की ताकत नही है, तो मुख्यमंत्री कैसे काम करेगा? उन्होंने आगे कहा कि अगर एक फाइल क्लियर करने के लिए LG के घर जा कर 10 दिन का अनशन करना पड़े तो ऐसे सरकार कैसे चलेगी? दिल्ली का विकास कैसे होगा?