नई दिल्ली: कर्नाटक का सियासी नाटक का मुद्दा सोमवार को संसद में भी उठाया गया। यहां कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं है, वहां की सरकारों को अशांत करके बीजेपी अपनी सरकार को लाने की कोशिश कर रही है। बीजेपी विधायकों को प्रलोभन देकर पार्टी को तोड़ रही है। वहीं, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष के आरोपों का करारा जवाब दिया।
बता दें कि संसद में कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कर्नाटक की सियासत का मुद्दा उठाते हुए कहा कि ये हमारे विधायकों को चार्टेड प्लेन से लेकर गए। उन्होंने आगे कहा कि सरकार को तोड़ने के लिए दल-बदलू की कोशिश की जा रही है और इसके लिए केंद्र सरकार साजिश रच रही है।
रंजन इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि यह सरकार लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रही है और आपकी पार्टी के नेताओं का इसमें हाथ है। उन्होंने कहा कि आपके 303 सांसद हैं लेकिन आपका पेट नहीं भरा है। आपका पेट और कश्मीरी गेट बराबर हो गया है।
Defence Minister Rajnath Singh in Lok Sabha: Our party has nothing to do with what is happening in Karnataka. Our party has never indulged in horse trading. pic.twitter.com/EqdWlBnXi1
— ANI (@ANI) July 8, 2019
विपक्ष के इन तीखे आरोपों का जवाब देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कर्नाटक से हमारी पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है और प्रलोभन देकर आजतक हमने दल-बदल कराने की कोशिश नहीं की है। संसदीय लोकतंत्र की गरिमा को बनाए रखने के लिए हम लोग प्रतिबद्ध हैं।
राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि त्यागपत्र का सिलसिला हम लोगों ने चालू नहीं किया, ये सिलसिला कांग्रेस में राहुल गांधी ने शुरू किया है और वही सिलसिला लगातार चल रहा है। उन्होंने ही बड़े-बड़े नेताओं से इस्तीफा देने के लिए कहा था, जिसके बाद कांग्रेस में कई बड़े नेता अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं।