नई दिल्ली- देश की सबसे पुरानी पार्टी यानी कांग्रेस को लगातार दूसरी बार लोकसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा। देश की सत्ता पर सबसे ज्यादा राज करने वाली कांग्रेस को सिर्फ हार नहीं झेलनी पड़ी बल्कि दूसरी बार संसद में विपक्ष का दर्जा लेने के आंकड़े से दूर रहना पड़ा है। हार की जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस बिना कप्तान अपनी सियासी पारी खेल रही है। इसी बीच वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह ने पार्टी को एक बड़ा सुझाव दिया है।
नेता ने दिए ये सुझाव
वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह ने पार्टी को सुझाव देते हुए कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की जल्द बैठक बुलाई जाए और अगले पार्टी अध्यक्ष का चुनाव किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई जाए और पार्टी अध्यक्ष के नाम पर मुहर लगाई जाए। कर्ण सिंह ने कांग्रेस पार्टी के लिए एक अंतरिम पार्टी अध्यक्ष की मांग की है, जब तक कोई पूर्णकालिक अध्यक्ष नामित नहीं होता है।
राहुल गांधी ने दिया इस्तीफा
बता दें कि राहुल गांधी ने हाल ही में इस्तीफे की चिठ्ठी को ट्वीट करते हुए लिखा था कि कांग्रेस पार्टी के लिए काम करना उनके लिए गर्व की बात है। बतौर पार्टी का अध्यक्ष रहते हुए लोकसभा चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी मेरी है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए काम करना उनके लिए गर्व की बात है। अब पार्टी जो करेगी सही करेगी, मैं नए अध्यक्ष का नाम नहीं सुझाउंगा। मेरी राजनीतिक लड़ाई कभी आसान नहीं रही है।