नई दिल्ली- लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेजी से शुरु हो चुका है। इसी कड़ी में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सत्तारुढ़ बीजेपी पर संगीन आरोप लगाए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने बीजेपी सरकार के शीर्ष मंत्रियों को करोड़ों रुपए की रिश्वत दी थी।
Randeep Surjewala, Congress on media reports of Jitin Prasada joining BJP: It is bullshit. pic.twitter.com/6vnUDQef7D
— ANI (@ANI) March 22, 2019
कांग्रेस के संगीन आरोप
कांग्रेसी प्रवक्ता ने बीजेपी सरकार के शीर्ष मंत्रियों को 1800 करोड़ रुपए की रिश्वत देने का आरोप लगाया गया है। कांग्रेस ने ‘येद्दी डायरी’ का जिक्र करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की डायरी में रिश्वत देने की बात लिखी हुई है। कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि 1800 करोड़ रुपए की रिश्वत बीजेपी की केंद्रीय कमेटी को दी गई थी, जिसमें पीएम, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जैसे बड़े नेताओं का नाम शामिल है।
‘सरकार डायरी की जांच कराएं’
वहीं, कांग्रेसी प्रवक्ता ने कहा कि पीएम मोदी को सबके सामने आकर इसका सच बताना चाहिए, इससे पता चल जाएगा कि चौकीदार चोर है या फिर चौकीदार जांच को तैयार है। कांग्रेस नेता बोले कि सरकार आगे बढ़कर खुद क्यों नहीं कहती कि डायरी की जांच कराई जाएगी। कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक न्यूज़ मैग्जीन की रिपोर्ट का भी हवाला दिया और साथ ही उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार और बीएस येदियुरप्पा के बीच बातचीत की ट्रांस्क्रिप्ट भी पढ़ी। सुरजेवाला ने कहा कि इस डायरी में बीएस येदियुरप्पा के हस्ताक्षर हैं।