आगरा- उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह एक बस हादसे का शिकार हो गई, जिसमें करीब 29 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 20 लोगों जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। ये बस लखनऊ से दिल्ली आ रही थी। एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ से लेकर सीएम योगी ने ट्वीट कर दुख जताया, तो केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा में दुख जताया। गडकरी ने प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब देते हुए कहा हादसों पर चिंता जाहिर की।
N Gadkari: We were not aware of the about the standards of tyres that are made in India. In the US&other Western countries,rubber is filled with silicon. Nitrogen should also be filled in rubber for safety as it keeps tyre cool. We are thinking to make these options mandatory. https://t.co/1AvqbW7ewd
— ANI (@ANI) July 8, 2019
केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हादसों पर ब्रेक लगाने के लिए केंद्र सरकार टायरों के निर्माण में रबड़ के साथ सिलिकॉन मिलाने और टायरों में नाइट्रोजन भरने को अनिवार्य बनाने पर विचार कर रही है। इससे टायर ठंडे रहेंगे और उनके फटने का खतरा कम हो जाएगा। उन्होंने आगे यह भी कहा कि कई यूरोपियन देशों में टायर के निर्माण में रबड़ के साथ सिलिकॉन डाला जाता है। इससे अधिक गति पर टायर का तापमान बढ़ने से इसके फटने की शिकायतें कम हो सकती है और साथ ही टायरों में नाइट्रोजन भरना चाहिये। इससे टायर ठंडा रहता है। इन दोनों बातों को अनिवार्य बनाने पर विचार किया जा रहा है।
नाले में गिरी बस
जनकारी के अनुसार, सुबह लगभग साढ़े चार बजे बस अनियंत्रित होकर एत्तमादपुर इलाके में झरना नाले में गिर गई। इस हादसे के बाद जेबीसी क्रेन से राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। घटना की ख़बर पाते ही एत्तमादपुर के पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। इनके अलावा सूचना के बाद डीएम आगरा एनजी रवि कुमार और एसएसपी बबलू कुमार भी मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीएम और एसएसपी को राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं। मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया गया है।