नई दिल्ली : गिरती जीडीपी, बढ़ती बेरोज़गारी, सरपट भागता कोरोना और इसपर 09-09 की आज की डेट। इसी डेट ने हवा दे दी है 09-09 को रात 9 बजकर 9 मिनट पर एक विरोध प्रदर्शन को। पिछली बार पीएम मोदी की अगुवाई में लोगों ने इसी दिन दिये जलाकर कोरोना के प्रति एकजुटता दिखाई थी, लेकिन अब इसी दिन, तारीख और वक्त पर सरकार के खिलाफ लहर तैयार की जा रही है।

बेरोजगारी के खिलाफ युवाओं के विरोध प्रदर्शन को विपक्षी पार्टियां ज़ोर शोर से कैंपेन की शक्ल देने के लिये तैयैार हैं। बिहार में आरजेडी ने इसे समर्थन दिया है. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी और निजीकरण के खिलाफ के आज रात 9 बजकर 9 मिनट पर घर की लाइट बंद करने और लालटेन, दीया और मोमबत्तियां जलाने का आह्वान किया है।
बेरोजगारी और निजीकरण के खिलाफ कुछ स्वयंसेवी संगठनों और युवाओं ने आज रात विरोध जताने का आह्वान किया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि छोटे व्यापार, रोजगार-धंधे बंद हो गए हैं। सरकार ने नौकरियों में भर्तियां बंद कर दी हैं। सालों से परीक्षा नहीं ली गई है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आवेदन फॉर्म की फीस के तौर पर अरबों रूपए लिए गए और पूंजीपतियों को दे दिए गए।
इस देश का युवा अपनी आवाज सुनाना चाहता है।
अपनी रूकी हुई भर्तियों, परीक्षाओं की तिथियों, अपॉइंटमेंट एवं नई नौकरियों को लेकर युवा अपनी आवाज उठा रहा है।
आज हम सबको युवाओं की रोजगार की लड़ाई में उनका साथ देने की जरूरत है। #9बजे9मिनटयुवाओंकीबात #StopPrivatisation_SaveGovtJob
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 9, 2020
मुट्ठियां जब बंध जाती हैं नौजवानों की
नींद उड़ जाती है ‘ज़ुल्मी हुक्मरानों’ कीआइए युवाओं व उनके परिवार की बेरोज़गारी-बेकारी के इस अंधेरे में हम आज रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए बत्तियां बुझाकर क्रांति की मशाल जलाएं, उनकी आवाज़ में आवाज़ मिलाएं!#9Baje9Minute#9बजे9मिनट#NoMoreBJP
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 9, 2020
बेरोजगार युवा साथियों और स्वयंसेवी संगठनों द्वारा आहूत निजीकरण एवं प्रदेश में व्याप्त भयंकर बेरोजगारी के खिलाफ आज 9 सितम्बर रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की लाइट बंद कर दीप,दिया,मोमबत्तियां और लालटेन जलाने की मुहिम का हम समर्थन करते है। #BiharBerojgarBadloSarkar #9Baje9MinuteIndia
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 9, 2020