रश्मि सिंह|Neet UG Exam 2024: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक 2024 का डेट अनाउस्मेंट कर दिया गया है। यह परीक्षा 5 मई 2024 को होगी। हालांकि इस परीक्षा के लिए अभी तक NTA ने रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरु नहीं किया है। एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस सप्ताह से 8 या 9 फरवरी से नीट यूजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु होने की संभावना है। बता दें कि, NTA के तरफ से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए अभी भी कोई भी ऑफिशियल अनाउंस्मेंट किया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, NTA कभी भी रजिस्ट्रेशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। जो छात्र और छात्राएं परिक्षा कि तैयरी कर रहे है वो NTA का वेसाइाट चेक करते रहे। रजिस्ट्रेशन शेड्यूल के साथ परीक्षा पैटर्न और सिलेबस भी जारी होंगे। दरअसल, इस परीक्षा के लिए एमबीबीएस, बीडीएस सहित अन्य मेडिकल पाठ्यक्रमों में एडमिशन मिलता है। आवेधन ऑनलाइन मोड में किया करना होगा और एप्लीकेशन फीस भी ऑनलाइन जमा करनी होगी।
कैसे भरे आनलाइन आवेदन फॉर्म
स्टेप 1- पहले आप एनटीए एनईईटी की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- होम पेज पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- पंजीकरण विवरण दर्ज करें और अपना पंजीकरण करें। एक बार हो जाने के बाद, खाते में लॉग इन करें।
स्टेप 4- आवेदन पत्र भरें और शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 5- वहां पर लिखा हुआ आएगा सबमिट उस पर क्लिक करें और पेज डाउनलोज करें।
स्टेप 6- भविष्य के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
फॉर्म भरने में इन चीजों पड़ेगी जरूरत
NEET यूजी 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय कैंडिडेट्स को अपने सात ये रखने कि आवश्यकता है-
- फोटोग्राफ
- अपना हस्ताक्षर कि तस्वीर
- शैक्षणिक डाक्यूमेंट
- आईडी प्रूफ की स्कैन कॉपी
- इन सभी को अपलोड करना होगी।
- सारे डाक्यूमेंट निर्धारित प्रारुप में भी अपलोड करने होंगे।
आपकी जानकीर के लिए बता दें कि, यह परिक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 13 विभिन्न भाषाओं में आयोजित की जाएगी।