IC 814: The Kandahar Hijack – नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ को लेकर भारी बवाल मचा हुआ है। वेब सीरीज के आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर लोग नाराजगी जता रहे हैं। बवाल के बाद अब ओटीटी प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स शो के आपत्तिजनक कंटेंट में बदलाव के लिए तैयार हो गया है। इस सीरीज में आतंकवादियों के हिंदू नाम रखे जाने पर विवाद हो रहा है। सीरीज में आतंकियों के नाम भोला और शंकर रखा गया है। जिसके बाद लोगों ने सीरीज पर आपत्तिजनक और हिंदू भावनाओं को ठेस करने वाला बताया है।
नेटफ्लिक्स टीम विवादित कंटेंट की कर रही है जांच
वेब सीरीज ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ के बारी विरोध के बाद सोमवार, 2 सितंबर को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड को पेश होने के लिए समन भेजा। समन के बाद आज नेटफ्लिक्स हेड मोनिका शेरगिल मंत्रालय के अधिकारियों के सामने पेश हुईं। मीटिंग खत्म हो चुकी हैं। सूत्रों के मुताबिक नेटफ्लिक्स ने यह निर्णय लिया है कि भारत के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखकर ही प्लेटफॉर्म पर कॉन्टेंट अपलोड किए जाएंगे। नेटफ्लिक्स के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘IC 814 वेब सीरीज में इस्तेमाल हुए कंटेंट जिसको लेकर विवाद है उस पर नेटफ्लिक्स टीम विस्तृत तरीके से काम कर रही है।
नेटफ्लिक्स इंडिया हेड मोनिका से हुई बातचीत
सूत्रों के अनुसार नेटफ्लिक्स इंडिया हेड मोनिका की इस बैठक में सीरीज में विवादित कंटेंट को लेकर बातचीत हुई। नेटफ्लिक्स की तरफ से कहा गया है कि वह वेब सीरीज ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ में इस्तेमाल किए गए आपत्तिजनक कंटेंट में बदलाव करने के लिए तैयार है। इसके साथ ही भविष्य में नेटफ्लिक्स पर जितनी भी फिल्में और वेब सीरीज आएंगी उसे श के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखकर ही तैयार किया जाएगा।
निर्देशक अनुभव सिन्हा पर लोगों ने साधा निशाना
बता दें कि वेब सीरीज ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ विमान हाईजैक की असली घटना पर आधारित है। इस वेब सीरीज में अपहरणकर्ताओं को चीफ, डॉक्टर, बर्गर, भोला और शंकर को कोडनामों के साथ दिखाया गया है। असल में सीरीज में भोला और शंकर नाम के इस्तेमाल पर विवाद की शुरुआत हुई है। लोगों ने सीरीज के निर्देशक अनुभव सिन्हा पर उनकी भावनाओ को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। लोगों ने निशाना साधते हुए कहा कि ‘शो को इस तथ्य को उजागर करना चाहिए था कि पांचों अपहरणकर्ता मुस्लिम आतंकवादी थे और उनमें से दो ने हिंदू नामों का इस्तेमाल किया था’। फिलहाल सीरीज में इस्तेमाल किए गए आपत्तिजनक कंटेंट में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है।