पटना- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की आज जयंती है। राजधानी दिल्ली में सदैव अटल स्मृति स्थल पर अटल जी सुबह को श्रद्धांजलि दी गई। भारतीय जनता पार्टी अटल की जयंती पर देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही हैं। वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि पटना में वाजपेयी जी की बड़ी प्रतिमा लगाई जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि वाजपेयी जी की प्रतिमा के लिए जल्द ही प्रतिमा लगाए जाने के लिए स्थान का निर्णय किया जाएगा।
Bihar Chief Minister Nitish Kumar: A statue of #AtalBihariVajpayee will be erected in Patna. We will decide on a location shortly. pic.twitter.com/MqepXpMi1f
— ANI (@ANI) December 25, 2018
अटल जी के सम्मान में जारी किया सिक्का
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की मंगलवार को जयंती है और उससे एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके सम्मान में सौ रुपए का एक स्मारक सिक्का जारी किया। यह कार्यक्रम संसद भवन के एनेक्सी में आयोजित हुआ। इस दौरान लाल कृष्ण आडवाणी, वित्तमंत्री अरुण जेटली, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश में भी खास कार्यक्रम
अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर यूपी में खास कार्यक्रम किए जा रहे है। लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी, राज्यपाल रामनाइक और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। लोकभवन में प्रस्तावित अटल जी की मूर्ती के स्थान पर बड़ी तस्वीर लगाई गई है।
AIIMS में ली थी अंतिम सांस
बता दें कि इसी साल अगस्त महीने में अटल बिहारी वाजपेयी का 93 साल की उम्र में निधन हो गया था। अटल जी लंबे समय से राजधानी में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(AIIMS) में भर्ती थे। AIIMS में ही अटली जी ने अंतिम सांस ली थी। अटल जी की मृत्यु की खबर से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई थी।