रश्मि सिंह|OM Puri Birth Anniversary: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता में शुमार रहे ‘ओम पुरी’ भले ही इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन उनकी काबिलियत का जमाना आज भी कायल है। बेहद गरीबी में बचपन गुजारने वाले ओम पुरी ने अपना बर्थडे खुद ही तय किया था। वहीं, अपनी मौत को लेकर भी भविष्यवाणी की थी। बर्थ एनिवर्सरी स्पेशल में हम आपको ओम पुरी की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं।
ऐसा रहा ओम पुरी का बचपन
ओम पुरी का बचपन बेहद गरीबी में बीता था, दरअसल, जब वह महज छह साल के थे। उस दौरान सीमेंट चोरी करने के आरोप में उनके पिता को जेल भेज दिया गया, जिसके बाद ओम पुरी का पूरा परिवार बिखर गया। घर चलाने के लिए उन्होंने उस दौरान एक चाय वाले की दुकान में बर्तन धोने का काम भी किया था। इसके बाद ओम पुरी ने जैसे-तैसे पढ़ाई पूरी की और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन ले लिया।
खुद तय की थी बर्थडे की तारीख
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ओम पुरी को अपनी जन्मतिथि पता नहीं थी, दरअसल, उनके पास ऐसा कोई प्रमाण पत्र नहीं था, जिससे वह अपनी जन्मतिथि साबित कर पाते। ऐसे में उन्होंने अपने बर्थडे की तारीख खुद ही तय कर ली थी, ओम पुरी के मुताबिक, उनकी मां बताती थीं कि उनका जन्म दशहरे के दिन हुआ था, लेकिन तारीख किसी को पहचा नहीं थी। जब ओम पुरी मुंबई आए तो उन्होंने अपनी बर्थ डेट 18 अक्टूबर तय कर दी, क्योंकि उस साल दशहरा 18 अक्टूबर के दिन था।
पहली ही फिल्म में किया कमाल
ओम पुरी के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने मराठी फिल्म ‘घासीराम कोतवाल’ से अभिनय की शुरुआत की। वहीं, साल 1980 के दौरान फिल्म ‘आक्रोश’ से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया। यह फिल्म हिट रही, जिसने ओम पुरी को इंडस्ट्री में स्थापित कर दिया। इसके बाद वह ‘आरोहण’, ‘अर्द्ध सत्य’, ‘जाने भी दो यारों’, ‘चाची 420’, ‘हेरा फेरी’, ‘मालामाल वीकली’ और ‘मिर्च मसाला’आदि फिल्मों में नजर आए। फिल्म ‘आरोहण’ और ‘अर्द्ध सत्य’ के लिए ओम पुरी को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।
मौत के बारे में की थी यह भविष्यवाणी
अपनी बर्थ डेट की तरह ओम पुरी ने अपनी मौत के बारे में भी भविष्यवाणी की थी। दरअसल, एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मेरी मौत का तो आपको पता भी नहीं चलेगा, सोए-सोए मैं चल दूगां आपको पता चलेगा कि ओम पुरी का सुबह निधन हो गया। यह कहकर ओम पुरी हंस दिए थे। हकीकत में ओम पुरी का निधन 6 जनवरी 2017 के दिन अचानक हुआ था, उनकी मृत्यु की वजह दिल का दौरा पड़ना बताई गई थी।