Cricket News: पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। दरअसल, फिलहाल पाक टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है औऱ 0-3 से पीछे भी चल रही है। जहां एक ओऱ वे अपने खेल से निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे हैं। तो दूसरी ओर वहां के तीन विदेशी कोचों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि भी कर दी है।
किन कोचों ने दिया इस्तीफा
पाकिस्तान टीम के विदेशी कोच मिकी आर्थर, ग्रांट ब्राडबर्न और एंड्रयू पुटिक ने राष्ट्रीय टीम और बोर्ड के साथ अपने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले 2023 वनडे वर्ल्ड कप के तुरंत बाद बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल ने इस्तीफा दे दिया था।
क्या है टी20 सीरीज का हाल
इसके साथ ही आपको बता दें कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज चल रही है। जिसमें कि पाक टीम सीरीज तो पहले ही हार चुकी है। क्योंकि कीवी टीम ने 3-0 से सीरीज में बढ़त बना ली है। अब पाक टीम का इरादा अपनी साख बचाने का होगा। दरअसल, 19 जनवरी को टी20 का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। जिसमें कि पाक टीम ने 158 रनों का कीवी टीम को लक्ष्य दिया और न्यूजीलैंड मुकाबला जीतने के कगार पर खड़ी है।