नई दिल्ली: भारतीय सेना के कड़े एक्शन से अब पाकिस्तान घबरा गया है। पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) के पास पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में सोना को अलर्ट रहने की एडवाइजरी जारी की है। एलओसी पर फायरिंग के चलते पाकिस्तान ने एलओसी के पास मुजफ्फराबाद में एडवाइजरी जारी की है।
बता दें कि भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में BAT (बॉर्डर एक्शन टीम) की घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर दिया। इस मुठभेड़ में भारतीय सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी सेना के 5 से 7 BAT कमांडो/आतंकी को मार गिराया है।
पाक ने जवानों के शव ले जाने से किया इनकार
भारतीय सेना ने पाक आतंकियों के शव की तस्वीर भी जारी कर दी है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान से अपने शवों को ले जाने के लिए कहा, इसके साथ ही कहा गया कि पाकिस्तानी सेना सफेद झंडा लेकर आए। हालांकि, पाकिस्तान ने अपने जवानों के शव लेने से मना कर दिया है। दोनों तरफ से हो रही फायरिंग के बीच इन आतंकियों के शव उठाए नहीं गए थे।