Iran Pakistan War: बता दें कि पाकिस्तान और ईरान ने एक दूसरे पर हमला किया है। हालांकि आपको बता दें कि दोनों देशों का कहना है कि उनके हमले आतंकवादियों के खिलाफ हैं, न कि आम नागरिकों के। ये आग मध्य पूर्व से दक्षिण एशिया तक पहुंच गयी है। दरअसल, पाकिस्तान और ईरान लगभग 900 किलोमीटर (560 मील) तक फैली एक सीमा शेयर करता है। लेकिन एक तरफ पाकिस्तान का बलूचिस्तान प्रांत और दूसरी तरफ ईरान का सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत है। जिस कारण दोनों देशों ने सीमा के कारण लंबे समय से आतंकवादियों से लड़ाई लड़ी है। बता दें कि दोनों देशों का दुश्मन एक ही तरह के हैं, जो अलगाववाद की भावना रखते हैं, लेकिन जो भी हो किसी भी दूसरे देश पर हमला करना अनुचित है।
ईरान ने भेजा पाक को भेजा समन
पाकिस्तान की ओर से ईरान पर की गई एयरस्ट्राइक पर ईरान ने पाकिस्तान को समन भेजा है। ईरान की सरकारी टीवी ने सूत्रों के हवाले से ताया है कि ईरान ने पाकिस्तान की ओर से किए गए हमलें की कड़ी निंदा की है। साथ ही पाकिस्तान से तत्काल स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है।
विदेश मंत्रालय ने क्या कहा
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया, “पाकिस्तान की संप्रभुता का यह उल्लंघन पूरी तरह से अस्वीकार्य है और इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। आगे कहा कि हड़ताल के कारण दो मासूम बच्चों की मौत हो गई जबकि तीन लड़कियां घायल हो गईं”
ईरान पर कई हमले
2012 में गठित, जैश अल-अदल को ईरान ने एक आतंकवादी समूह के रूप में ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है और हाल के वर्षों में इसने ईरानी धरती पर कई हमले किए हैं। बता दें कि ईरान ने इस बात की पुष्टि की कई विस्फोट किए गए हैं।