नई दिल्ली : शुक्रवार को भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में पाकिस्तान ने भले ही जीत दर्ज़ कर ली हो, लेकिन वर्ल्ड कप में उनका सफर सेमीफाइनल से पहले ही खत्म हो गया है। कल पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांगलादेश के सामने 315 रनों का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करने उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम 45वें ओवर में 221 रनों पर आउट हो गयी और ये मैच पाकिस्तान ने 94 रनों से जीत लिया। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए पाकिस्तान को बांग्लादेश को 7 रनों पर ऑल आउट करना था, जो नामुमकिन ही था।
पाकिस्तान के सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने के बाद ICC ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया, जिसमें पाकिस्तान की टीम का एक तरह से मजाक बनाया गया था, जिसको लेकर पाकिस्तानी फैंस का गुस्सा ICC पर फुट पड़ा और फैंस ने यहाँ तक कह दिया कि बड़ी टीमों के दवाब में आकर पाकिस्तान को साजिश के तहत सेमीफाइनल से बाहर किया गया है। इसके अलावा ICC पर पाकिस्तानी फैन्स ने पक्षपात का भी आरोप लगाया।
दरअसल पाकिस्तान की पारी खत्म होने के बाद आईसीसी ने एक ट्वीट किया जिसमें बताया गया कि पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जाने के लिए बांग्लादेश के कितने रनों पर ऑल आउट करना होगा। इसी ट्वीट के साथ आईसीसी ने 1994 की हॉलीवुड फिल्म डम्ब एंड डम्बर की एक जीआईएफ क्लिप लगाई, जिसमें अभिनेता जिम कैरी खुश होकर कह रहे हैं कि ‘तो आप मुझे बता रहे हैं कि यह संभावनाएं हैं?’ बस इसी ट्वीट को लेकर पाकिस्तानी फैन्स का गुस्सा ICC पर फुट पड़ा।