जनतंत्र डेस्क, नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से सत्ता कभी भी छिन सकती है अपने ही देश और चहेती सेना ने भी उन्हें घेर लिया है। आलम ये है कि इमरान की सहयोगी पार्टियों ने ही उनका साथ छोड़ दिया है और उनकी नैया कभी भी डूब सकती है। न केवल अपने देश में बल्कि अपने परिवार में भी इमराख खान घिर गए हैं।
महंगाई की आग में झुलस रहा श्रीलंका: राष्ट्रपति आवास के बाहर प्रदर्शन, हजारों लोग सड़कों पर उतरे
इमरान खान की पूर्व बीवी रेहम खान ने उन पर जमकर निशाना साधा है। रेहम ने कहा कि देश के लोगों को एक साथ खड़े होकर इमरान की फैलाई गंदगी को साफ करने में ध्यान केंद्रित करना चाहिए। इमरान 2018 में ‘नया पाकिस्तान’ बनाने के वादे के साथ सत्ता में आए थे, लेकिन वह जरूरी वस्तुओं की बढ़ती कीमतों जैसी बुनियादी समस्या को दूर करने में नाकाम साबित हुए। जिससे विपक्ष को उन पर हावी होने का मौका मिल गया है।
रेहम खान ने कहा कि इमरान खान के पास बुद्धिमता और क्षमता नहीं है क्योंकि पाकिस्तान के पीएम ने मुल्क के नाम अपने संबोधन में कहा कि ईश्वर की कृपा से मेरे पास सब कुछ है, मुझे किसी चीज की जरूरत नहीं है। क्योंकि उन्होंने जीवन में सब कुछ हासिल किया गया है-शोहरत, धन सब। इमरान के भाषण की आलोचना करते हुए रेहम ने ट्वीट में कहा, ‘हां, जब आप पीएम नहीं थे तब पाकिस्तान महान था।‘
संबोधन में इस्तीफे से इमरान का इंकार
गौरतलब है कि गुरुवार रात को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में इमरान खान ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया और कहा-मैं आखिरी बॉल तक खेलूंगा। जीवन में मैंने कभी हार नहीं माना है. आप देखेंगे कि मैं वोट (अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग) के बाद मजबूत बनकर उभरूंगा फिर चाहे वोटिंग का नतीजा कुछ भी हो।