नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाए जाने के बाद पाकिस्तान बुरी तरह से बौखलाया हुआ है। एक तरफ जहाँ पाकिस्तान भारत के खिलाफ लागातार बड़े फैसले ले रहा है, वही पाकिस्तान भारत के खिलाफ सैन्य कार्यवाही की तैयारियों में भी जुटा है। जी हाँ, पाकिस्तान भारत के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की तयारी में जुटा है और इस बात का दावा किया है एक पाकिस्तानी पत्रकार ने।
पाकिस्तान के एक पत्रकार ने दावा किया है कि भारी हथियारों से लैस पाकिस्तान की सेना लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) की ओर बढ़ रही है। दावा करने वाले पत्रकार हामिद मीर ने ट्वीट कर कहा है कि उन्हें पाक अधिकृत कश्मीर के कई दोस्तों ने फोन कर बताया है कि साजो-सामान से लैस पाकिस्तान की सेना LoC की ओर बढ़ रही है। हालाँकि पाकिस्तानी पत्रकार के दावे की बही तक कोई पुष्टि नहीं हो पायी है, क्योंकि न तो भारत और न ही पाकिस्तान की तरफ से इस मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है।
Received calls from highly motivated Kashmiri friends belonging to different areas of AJK they informed that Pakistan Army troops with heavy Artillery moving to LoC since last night locals welcoming troops by waving Pakistani flags and raising slogans “Kashmir baney ga Pakistan”
— Hamid Mir حامد میر (@HamidMirPAK) August 11, 2019
बहरहाल, अगर पाकिस्तान भारत के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करता है, तो इसका खामियाजा पाकिस्तान को भुगतना पड़ सकता है। आज़ादी के बाद पाकिस्तान ने जितनी बार भारत के खिलाफ युद्ध लड़ा है, उनमें पाकिस्तान की हार हुई है। अंतिम बार 1999 में कारगिल में भारत -पाकिस्तान का युद्ध हुआ था, जिसमें भी पाकिस्तान की हार हुई थी।