New Delhi : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में पेपर लीक के मुद्दे को लेकर मंगलवार को केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार देश के भविष्य की दुश्मन बन गई है। यही नहीं, सरकार छात्रों के भविष्य पर ग्रहण लगाने पर तुली हुई है। दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार ने 17 और 18 फरवरी को हुई पुलिस भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया था। सरकार ने 6 माह में फिर से परीक्षा कराने के आदेश भी दिए थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा बीते 11 फरवरी को आयोजित की गई समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 से जुड़ी शिकायतों की भी जांच कराने का फैसला लिया है।
राहुल गांधी ने एक्स पर किया पोस्ट
राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया कि मोदी सरकार देश के भविष्य की दुश्मन बन गई है! कहीं भर्ती के लिए तरसते छात्र, कहीं पेपर लीक से हताश छात्र, कहीं नियुक्ति के लिए कोर्ट का चक्कर काटते छात्र, तो कहीं आवाज उठाने पर लाठियों की मार सहते छात्र। उन्होंने दावा किया कि समीक्षा अधिकारी से लेकर पुलिस भर्ती तक और रेलवे से लेकर सेना तक एक भी परीक्षा न्यायपूर्ण ढंग से करा पाने में नाकाम बीजेपी सरकार अपना गुस्सा युवाओं पर निकाल रही है।
शोषण मोदी की गारंटी है
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि नौकरी पैदा करने वाले संस्थान अपने मित्रों को बेच कर युवाओं को ठेके पर रखना, मोदी की नीति है और शोषण मोदी की गारंटी। मोदी सरकार छात्रों और उनके परिवारों के सपनों पर लगा ग्रहण है, जिसने उनसे उम्मीदों की रोशनी छीनी है। इस अपराध के लिए इतिहास सरकार को कभी माफ नहीं करेगा।
यह भी पढ़ें – पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त आएगी कल, किसान परिवारों के खाते में आएंगे 21 हजार करोड़