वाराणसी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पूर्वांचल दौरे पर हैं। पीएम मोदी गाजीपुर के बाद वाराणसी पहुंचे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने 279 करोड़ रुपए की 14 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और 12 योजनाओं का लोकार्पण किया। इस दौरान पीएम ने बुनकरों को संबोधित किया।
‘काशी में परिवर्तन दिखने लगा है’
पीएम ने कहा कि काशी में परिवर्तन अब दिखने लगा है, दिव्य काशी का स्वरूप अब और भव्य होता जा रहा है। आज भी बनारस के विकास से जुड़ी अनेक परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है। ये सारे कार्य काशी की सुंदरता को और निखारने वाले हैं।
काशी में परिवर्तन अब दिखने लगा है, दिव्य काशी का स्वरूप अब और भव्य होता जा रहा है।
आज भी बनारस के विकास से जुड़ी अनेक परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है।
ये सारे कार्य काशी की सुंदरता को और निखारने वाले हैं: पीएम #PMPromotesODOPhttps://t.co/V40LJpKyUS
— BJP (@BJP4India) December 29, 2018
‘पूर्वांचल में कण-कण में कला बसी हुई’
पीएम ने कहा कि हमें खुशी है कि जिस लक्ष्य को पाने का सपना पं. दीन दयाल उपाध्याय जी ने देखा था, वो मेरी आंखों के सामने सच हो रहा है। पूर्वांचल तो हस्तशिल्प का हब है। कलाकारी चाहे कपड़े और कालीन में हो या फिर मिट्टी या धातू के बर्तनों में, कण-कण में कला बसी हुई है।
लोगों को रोजगार से जोड़ा है- पीएम मोदी
पीएम ने आगे कहा कि हर जिले में कुछ अलग है, जिसने यहां लोगों को रोजगार से जोड़ा है। इसको विस्तार देने के लिए एक जनपद, एक उत्पाद लाभकारी सिद्ध होने वाली है। आज यहां जितनी भी योजनाओं और परियोजनाओं का लोकार्पण या शिलान्यास किया गया है उन सभी के मूल में एक बात प्रमुख है वो है- लोगों का जीवन आसान हो, व्यापार और कारोबार आसान हो।
मां गंगा में प्रदूषण के स्तर में कमी आई है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि नमामि गंगे का अभियान जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे निर्मल और अविरल गंगा का लक्ष्य नजदीक दिख रहा है। हाल में देश के अनेक वैज्ञानिकों की टीम ने गंगाजल के परीक्षण के बाद एक रिपोर्ट भी दी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक मां गंगा में प्रदूषण के स्तर में कमी आई है। गंगा की पवित्रता और अविरलता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है। मुझे खुशी है कि हमारे प्रयासों के परिणाम भी दिखने लगे हैं।