PM Modi Appeals To Supreme Court Judges : कोलकाता रेप कांड की सीबीआई जांच के बीच प्रधानमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट के जजों से एक ख़ास अपील कर दी है। पीएम मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस से कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध पर कोर्ट के तरफ से जल्द से जल्द करवाई की जाए और उन्हें न्याय मिले। उन्होंने कहा कि ‘इससे महिलाओं को अपनी सुरक्षा का अधिक भरोसा मिलेगा।’ पीएम मोदी ने कहा कि ‘ न्यायपालिका को संविधान का संरक्षक माना जाता है। सुप्रीम कोर्ट तथा न्यायपालिका ने हमेशा अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है।
पीएम मोदी ने आपातकाल को कहा ‘काला दौर’
बता दें कि आज भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की मौजूदगी में जिला न्यायपालिका के राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘भारत के लोगों ने कभी भी न्यायपालिका पर कोई अविश्वास नहीं दिखाया है।’ पीएम मोदी ने आपातकाल को ‘काला दौर’ बताते हुए कहा कि ‘मौलिक अधिकारों को बनाए रखने के लिए न्यायपालिका ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।’ इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों पर कहा कि ‘न्यायपालिका ने राष्ट्रीय हितों को सर्वोपरि रखते हुए राष्ट्रीय अखंडता की हमेशा रक्षा की है’।
‘अपराधों से निपटने के लिए कई कड़े कानून’
पीएम मोदी ने देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर कहा कि ‘महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और बच्चों की सुरक्षा समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय है। महिलाओं के खिलाफ मामलों में जितनी तेजी के साथ न्याय मिलेगा, वह सुरक्षा के बारे में उतना ही अधिक भरोसा कर पाएंगी’। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘महिलाओं के खिलाफ अपराधों से निपटने के लिए कई कड़े कानून हैं’।