Ramlila Maidan में विपक्षियों पर जमकर बरसे पीएम मोदी
नई दिल्ली : PM Modi ने रविवार को दिल्ली के Ramlila Maidan में 8 फुटऊंचे और 80 फुट लंबे मंच से हजारों की भीड़ को संबोधित किया जनसभा संबोधित के दौरन PM ने विपक्षियों पर जमकर प्रहार किया, हुई रैली में पीएम मोदी (PM Modi) नागरिकता कानून पर जमकर बोले। उन्होंने नागरिकता कानून (Citizenship law) पर उठ रहे एक-एक सवाल का तर्कों के साथ जवाब दिया। वहीं विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए PM ने कहा सियासी फायदे के लिए झूठ और भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है
- दिल्ली के Ramlila Maidan से गरजे मोदी
- CAA का विरोध करने वालों को मोदी का जवाब
- ‘किसी से भेदभाव नहीं करती मोदी सरकार’
- CAA पर झूठ फैलाया जा रहा-मोदी
जनसभा को बताया Citizenship law क्यों लागू करना पड़ा?
दिल्ली के Ramlila Maidan में हुई रैली (rally) के दौरान पीएम मोदी ने जब संसद के निर्णय पर लोगों से समर्थन के लिए हाथ उठाने को कहा तो लाखों लोगों ने हाथ उठा लिए। पीएम ने विशाल जनसभा के सामने बताया नागरिकता कानून (Citizenship law) उन्हें क्यों लागू करना पड़ा, नागरिकता कानून लागू करने की वजह बताने के बाद पीएम ने विपक्ष पर जमकर पलटवार किया। पीएम ने कहा कुछ लोग इस कानून को लेकर भ्रम (myth) फैला रहे हैं। हमारी सरकार ना धर्म (religion) के आधार पर भेदभाव करती है, ना जाति (Cast) के आधार पर, उन्होंने सवाल किया कि क्या केंद्र सरकार (central government) की योजनाओं का फायदा देने में किसी का धर्म पूछा गया, किसी की जाति पूछी गई।
पीएम मोदी ने देश के मुसलमानों को भरोसा दिया
पीएम मोदी ने रामलीला मैदान Ramlila Maidan से देश के मुसलमानों को भी भरोसा दिया , कहा नागरिकता कानून (Citizenship law) से भारत (India) के मुसलमानों (Muslims) का कोई लेना देना नहीं है, पीएम (PM) ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे देश में विपक्ष और अर्बन नक्सल के लोग ये भ्रम फैला रहे हैं कि मुसलमानों के लिए डिटेंशन सेंटर (Detention Center) बन रहा है जो सरासर झूठ है, वहीं CAA पर कांग्रेस (Congress) और कुछ विपक्षी दल मुसलमानों को डरा रहे हैं। मोदी ने कहा समझदार को ‘कौवा कान ले गया’ वाली कहावत याद रखना चाहिए और बिना सोचे-समझे किसी बात को मान नहीं लेना चाहिए। पीएम ने कहा विपक्ष के पास पाकिस्तान (Pakistan) में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को पूरी दुनिया के सामने लाने का अच्छा मौका था लेकिन उसने गवां दिया।
दलितों की राजनीति करने वालों पर भी निशाना साधा
बता दें कि पीएम ने दलितों की राजनीति करने वालों पर भी निशाना साधते हुए कहा पाकिस्तान (Pakistan) में दलितों के साथ आज भी अमानवीय बर्ताव हो रहा है। नागरिकता कानून (Citizenship law) उनको राहत देने वाला है, लेकिन राजनीतिक (Political) स्वार्थ में दलितों की राजनीति करने वालों को कुछ दिख नहीं रहा, कुछ लोग ये पचा नहीं पा रहे कि मोदी सरकार दोबारा आ गई। अगर ऐसा है तो मैं कहना चाहता हूं कि मुझे देश की जनता ने दोबारा बैठाया है, ये अगर पसंद नहीं है, तो आप मोदी को गाली दो, विरोध करो, मोदी का पुतला जलाओ लेकिन देश की संपत्ति मत जलाओ, गरीब की झोपड़ी मत जलाओ।