रश्मि सिंह|PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 31 मार्च को मेरठ से चुनावी शंखनाद करने जा रहे है। पीएम मोदी आज वहां चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी के साथ आरएलडी नेता जयंत चौधरी भी साथ दिखाई देंगे। एनडीए में शामिल होने के बाद जयंत चौधरी पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में साथ दिखेंगे। सबसे बड़ी बात ये है कि एनडीए का कुनबा भी पीएम मोदी के साथ मंच साझा करेगा। ये रैली इसलिए भी बेहद अहम है क्योंकि लोकसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद ये पश्चिम यूपी में पीएम मोदी की पहली रैली है।
पीएम मोदी करेंगे मेरठ दौरा
जानकारी के लिए बता दें कि, पीएम मोदी आज मेरठ के दौरे पर है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरठ में होने वाली इस रैली के लिए दोपहर तीन बजे पहुचेंगे। रैली की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके लिए मेरठ का सुरक्षा इंनतजान काफी बढ़ा दी गई है। ये रैली दिल्ली देहरादून नेशनल हाइवे पर मोदीपुरम में आलू अनुसंधान केंद्र के मैदान में ये रैली है। कई जगह बड़ी पार्किंग बनाई गई है। पीएम मोदी के भाषण पर सबकी नजरें टिकी है, क्योंकि जब भी पीएम मोदी मेरठ आए है तो कुछ न कुछ बड़ा बोलकर गए है और उसके सियासत में बड़े मायने भी निकाले गए है।
पीएम मोदी के साथ मंच पर होगा एनडीए का कुनबा
बता दें कि, मेरठ में होने वाले इस रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एनडीए का कुनबा भी होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम नायब सैनी, आरएलडी सुप्रीमो जयंत चौधरी, मंत्री अनुप्रिया पटेल, कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद मौजूद रहेंगे। इसके अलावा कई केंद्रीय और राज्य मंत्री भी पीएम मोदी के मंच पर रहेंगे। इसके सहारे पीएम मोदी पश्चिम मोदी यूपी से हरियाणा, पूर्वांचल और देश में बड़ा संदेश देने की कोशिश करेंगे। ओबीसी वोटरों को साधने का हर प्रयास होगा। आरएलडी सुप्रीमो जयंत चौधरी भी पहली बार पश्चिम यूपी में पीएम मोदी के साथ मंच पर नजर आएंगे।